पीलीभीत। शासनादेश के बाद भी पूरनपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा नौ से 12 तक शिक्षण कार्य शुरू नहीं हुआ। जबकि विद्यालय को उच्चीकृत किया गया था।
शासन ने पूरनपुर क्षेत्र के गांव पिपरिया दुलई में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को इस सत्र से उच्चीकृत किया था। यहां पर पूर्व से कक्षा छह से आठ तक की विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही थी। अब यहां पर कक्षा नौ से बारह तक शिक्षण कार्य होना था। शासन की
- सी0एम0 दर्पण डैशबोर्ड 2.0 पर जनपदों द्वारा किये गये प्रदर्शन के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक ग्रेडिंग के सम्बन्ध में।
- विद्यांजलि कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं विद्यालय ऑनबोर्ड कराने के सम्बन्ध में।
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित बच्चों हेतु विद्यालय तैयारी मॉडयूल फेज-1 के संचालन के संबंध में।
- विज्ञप्ति / संशोधन जनपद अलीगढ़ के सभी विकास क्षेत्रों एवं नगर क्षेत्रों की सामान्य भविष्य निधि के समस्त अग्रिम एवं अन्तिम भुगतान में की गई लापरवाही एवं अनियमितता पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही गतिमान किये जाने की आदेश संख्या/तिथि, खण्ड शिक्षा अधिकारियों के नाम, वर्तमान तैनाती के जनपद का नाम एवं अनुशासनिक कार्यवाही की जांच हेतु नामित जांच अधिकारियो
- चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में 23 दिसम्बर को सरकारी अवकाश घोषित, देखें सरकारी अवकाश तालिका
ओर से उच्चीकृत होने पर अधिकारियों ने यहां के स्टॉफ को कक्षा नौ में प्रवेश लेने के निर्देश दिए। जिम्मेदार कक्षाओं का संचालन
शुरू करने के लिए दबाव तो बनाते रहे लेकिन कक्षा आठ के बाद अन्य कक्षाओं के लिए बैठने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। ऐसे में विभाग की ओर से कोई व्यवस्था न हो पाने से उच्च कक्षाओं का संचालन अब तक शुरू नहीं हो सका। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा के दावे ही रह गए।
कुछ सामान शेष था,
ऐसे में कक्षा नौ में प्रवेश नहीं लिए जा सके। अब आगामी शैक्षणिक सत्र में नौ से 12 तक की कक्षाओं का संचालन होगा।
अमित कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी
नवीन भवन भी नहीं हो सका शुरू
स्कूल परिसर में ही नवीन भवन को बनाया गया था। जिसे हैंडओवर भी कर दिया गया। दावा किया जा रहा था कि अब इस आधुनिक हॉल में ही सभी कक्षाओं का संचालन होगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अधिकारी कक्षाओं के संचालन संबंधित कोई संसाधन उपलब्ध नहीं करा सके