पीलीभीत। शासनादेश के बाद भी पूरनपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा नौ से 12 तक शिक्षण कार्य शुरू नहीं हुआ। जबकि विद्यालय को उच्चीकृत किया गया था।
शासन ने पूरनपुर क्षेत्र के गांव पिपरिया दुलई में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को इस सत्र से उच्चीकृत किया था। यहां पर पूर्व से कक्षा छह से आठ तक की विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही थी। अब यहां पर कक्षा नौ से बारह तक शिक्षण कार्य होना था। शासन की
- समायोजन प्रक्रिया पर रोक 300 शिक्षकों को मिली राहत
- नई मुसीबत : सावधान ! वाट्सऐप पर अब डिजिटल शादी कार्ड से ठगी
- सिवान के एक स्कूल में मैडम और principal के बीच तृतीय विश्व युद्ध का practice! #Bihar उपर दीवार पर लिखा है अनुशासन ही देश को महान बनाता हैं 🤣
- Primary ka master: परिषदीय विद्यालय के रखरखाव के लिए आया रुपया शादी-पार्टियों में किया खर्च, शिक्षिका निलंबित
- डीएलएड स्क्रूटनी परीक्षा के लिए आवेदन आज से
ओर से उच्चीकृत होने पर अधिकारियों ने यहां के स्टॉफ को कक्षा नौ में प्रवेश लेने के निर्देश दिए। जिम्मेदार कक्षाओं का संचालन
शुरू करने के लिए दबाव तो बनाते रहे लेकिन कक्षा आठ के बाद अन्य कक्षाओं के लिए बैठने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। ऐसे में विभाग की ओर से कोई व्यवस्था न हो पाने से उच्च कक्षाओं का संचालन अब तक शुरू नहीं हो सका। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा के दावे ही रह गए।
कुछ सामान शेष था,
ऐसे में कक्षा नौ में प्रवेश नहीं लिए जा सके। अब आगामी शैक्षणिक सत्र में नौ से 12 तक की कक्षाओं का संचालन होगा।
अमित कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी
नवीन भवन भी नहीं हो सका शुरू
स्कूल परिसर में ही नवीन भवन को बनाया गया था। जिसे हैंडओवर भी कर दिया गया। दावा किया जा रहा था कि अब इस आधुनिक हॉल में ही सभी कक्षाओं का संचालन होगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अधिकारी कक्षाओं के संचालन संबंधित कोई संसाधन उपलब्ध नहीं करा सके