वाराणसी, Azamgarh विद्यालय में छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले प्रधानाध्यापक को रौनापार थाने की पुलिस ने बीते रविवार को बेलहिया ढाला बहद अजगरा मगर्वी से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी रामधारी यादव रौनापार थाना क्षेत्र के आराजी अजगरा मगर्वी गांव का निवासी है। वह कंपोजिट विद्यालय मानिकपुर महाजी देवारा में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात है।

- Primary ka master: पीटीएम बैठक अप्रैल 2025 का एजेंडा और प्रारूप , यहां से करें डाउनलोड
- परिषदीय स्कूल से एसडीएम प्रभावित हुए तो अपनी बेटी का कराया प्रवेश
- Primary ka master: परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के पदनाम
- स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर जयंती दिनांक 14-04-2025 से 15 दिवसीय कार्यक्रम में भागीदारी (दिनांक 14-04-2025 से 28-04-2025 तक) को सम्पूर्ण प्रदेश में उत्सव के रूप में आयोजित किए जाने की कार्य योजना के सम्बन्ध में।
- रोजगार अलर्ट: विभिन्न सरकारी विभागों में निकलीं बंपर भर्तियां, जानें आवेदन की अंतिम तिथि और अन्य विवरण
रौनापार थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय मानिकपुर महाजी देवारा में प्रधानाध्यापक रामधारी यादव छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते थे। छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिवार को दिया। जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक की पिटाई कर दी।
इस मामले में पीड़ित छात्रा के भाई ने थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक द्वारा उसकी छोटी बहन को स्कूल के आफिस में बुलाकर छेड़खानी किया जाता है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और तत्परता दिखाते हुए आरोपी प्रधानाध्यापक रामधारी यादव को गिरफ्तार कर लिया।