प्रयागराज। प्रदेश के नगर निगमों में काम कर रहे संविदाकर्मियों को स्थायी किया जाएगा। स्थानीय निकाय निदेशालय ने प्रदेश के सभी नगर निगमों से कार्यरत संविदाकर्मियों का ब्योरा मांगा है।

- UP शिक्षकों की अनूठी पहल : टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने 20 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को दिए 10 करोड़ रुपए
- 02 जिलो के BSA का हुआ तबादला, देखें नवीन तैनाती
- शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण हेतु डी०बी०टी० पोर्टल पर छात्र-छात्राओं / माता /पिता/अभिभावकों के विवरण ससमय सत्यापित करने के सम्बन्ध में।
- FAQ: नए आधार जिसमें जन्म वर्ष लिखा होता है, पूरी जन्म तिथि ज्ञात करने का कोई तरीका कोई लिंक हो तो बता दें?
- अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें मुख्य डाक्यूमेंट्स
स्थानीय निकाय निदेशक अनुज झा ने संविदाकर्मियों को विनियमित करने के लिए सभी नगर आयुक्तों को पत्र भेजा है। निदेशक ने 31 दिसंबर 2001 या पहले से कार्यरत संविदाकर्मियों का ब्योरा देने के लिए कहा है। पत्र के साथ फॉर्मेट भी भेजा गया है, जिसमें 12 सितंबर 2016 को कार्मिक अनुभाग-2 की ओर से दैनिक कार्मिकों के विनियमितीकरण नियमावली-2016 की अधिसूचना का भी जिक्र है, जिसपर वित्त विभाग ने आपत्ति लगाई थी। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि 25 अक्तूबर को जारी पत्र के आधार पर नगर निगम को तीन दिन में ब्योरा भेजना है।
नगर पंचायत, नगर पालिका के संविदा,दैनिक कर्मियों को भी स्थायी किया जाएगा। नगर पंचायत और पालिकाओं में 31 दिसंबर 2001 या पहले कार्यरत संविदा,दैनिक वेतनभोगी का ब्योरा मांगा गया है।