अमेठी सिटी। जिले में शिक्षक संकुल की बैठक के लिए शासन से नौ माह के लिए 11 लाख 13,750 रुपये की धनराशि जारी की गई है। जिले के 99 न्याय पंचायतों में कल 495 शिक्षक संकुल बनाए गए हैं। जिनकी बैठक प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को की जाती है। जिसमें शिक्षक संकुल के माध्यम से विद्यालय को निपुण बनाए जाने के लिए पांच पॉइंट टूल किट पर कार्य करने के लिए कहा गया है। जिससे विद्यालय में टीम बिल्डिंग गतिविधियों का कार्यान्वित किया जा सके। बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि शिक्षक संकुल के रूप में चयनित शिक्षकों के विद्यालयों में 250 रुपये प्रति शिक्षक संकुल की दर से विद्यालय प्रबंध समिति के खातों में धनराशि भेजी गई है।
- शिक्षक भर्तियों में तेजी लाने के मकसद से नए आयोग के अध्यक्ष ने बुलाई निदेशकों की बैठक
- युवा उद्यमी योजना पांच लाख तक लोन बिना ब्याज देगी सरकार, योजना की मुख्य बातें, पात्रता की शर्तें, ऑन-लाईन आवेदन लिंक
- शिक्षकों ने पूर्व पीएम मनमोहन को दी श्रद्धांजलि
- डीएलएड काउंसिलिंग के लिए जमा होने लगी फीस
- आरटीई में दाखिले के लिए हेल्प डेस्क