अमेठी सिटी। जिले में शिक्षक संकुल की बैठक के लिए शासन से नौ माह के लिए 11 लाख 13,750 रुपये की धनराशि जारी की गई है। जिले के 99 न्याय पंचायतों में कल 495 शिक्षक संकुल बनाए गए हैं। जिनकी बैठक प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को की जाती है। जिसमें शिक्षक संकुल के माध्यम से विद्यालय को निपुण बनाए जाने के लिए पांच पॉइंट टूल किट पर कार्य करने के लिए कहा गया है। जिससे विद्यालय में टीम बिल्डिंग गतिविधियों का कार्यान्वित किया जा सके। बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि शिक्षक संकुल के रूप में चयनित शिक्षकों के विद्यालयों में 250 रुपये प्रति शिक्षक संकुल की दर से विद्यालय प्रबंध समिति के खातों में धनराशि भेजी गई है।
- यातायात के सामान्य नियमों को परिषदीय विद्यालयों की दीवार पर लिखवायें जाने के सम्बन्ध में।
- आउटसोर्स पर नियुक्त होंगे तहसीलदार लेखपाल तक
- शिक्षामित्रों का शोषण बर्दास्त नहीं होगा
- ALERT : शादी-विवाह व अन्य कार्यक्रमों के डिजिटल निमंत्रण पत्र के द्वारा साइबर ठगी
- Primary ka master: अपने स्कूल के बच्चों के अपर आईडी कैसे बनाएं ? बहुत ही महत्वपूर्ण वीडियो