उपर्युक्त विषयक अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या 7/2024/वे०आ०-1-625/दरा -2024-36 (एम)/08 का संदर्भ ग्रहण करे, जिसके द्वारा परिषदीय शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के 30 दिन के तदर्थ बोनस भुगतान किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त शासनादेश में वर्णित अधोलिखित निर्देशों का अनुपालन करते हुए आप अपने विकासखण्ड की वित्तीय वर्ष 2023-24 की बोनस सूची अधोहस्ताक्षरी कार्यालय, को दिनांक 24.10.2024 शाम 4 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
- क्रम संख्या 03 के उप क्रमांक 4 उक्त सुविधा केवल उन कर्मचारियों के लिये अनुमन्य होगी जिन्होने दिनांक 31. 03.2024 को एक वर्ष की निरन्तर सेवा पूरी कर ली थी।
- क्रम संख्या 03 के उप क्रमांक 5 ऐसे कर्मचारी जिन्हे वर्ष 2023-24 में किसी विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही अथवा अपराधिक मुकदमें में दण्ड दिया गया हो तो वित्तीय वर्ष 2023-24 का तदर्थ बोनस देय न होगा, किन्तु ऐसे कर्मचारी जिनके विरूद्ध वर्ष 2023-24 अथवा उसके पूर्व के वर्षों से अनुशासनिक कार्यवाही अथवा किसी न्यायालय में आपराधिक मुकदमा लम्बित हो तो तदर्थ बोनस का भुगतान ऐसी अनुशासनात्मक कार्यवाही अथवा मुकदमें का परिणाम प्राप्त होने तक स्थगित रहेगा, जो परिणाम प्राप्त होने पर कर्मचारी के दोषमुक्त होने की दशा में भुगतान कर दिया जायेगा और जिन जिन वर्षों का तदर्थ बोनस उक्त कारण से स्थगित रहा है उन सभी वर्षों के बोनस का भुगतान कर दिया जायेगा। तथापि विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही अथवा न्यायालय में लम्बित आपराधिक मुकदमें प्राप्त परिणाम के आधार पर बोनस की देयता के बारे में अर्थात भुगतान करने अथवा न करने के बारे में एक बार जो निर्णय ले लिया जायेगा उस वक्त कार्यवाहियों में की जाने वाली अपील अथवा पुर्नविचार के निर्णय के परिणाम के आधार पर बोनस की देयता पर को पुर्नविचार नहीं किया जायेगा।
- क्रम संख्या 05 जो कर्मचारी अधिवर्षता आयु पूर्णकर दिनांक 31.03.2024 के बाद सेवानिवृत्त हो चुके है अथवा दिनांक 30.04.2025 तक सेवानिवृत्त होने वाले हो, उनको अनुमन्य तदर्थ बोनस की सम्पूर्ण धनराशि का भुगतान नकद किया जायेगा।
अतः उपरोक्तानुसार बोनस सूची की सॉफटकापी एक्सेल फॉमेट पर अधोहस्ताक्षरी की ई-मेल आई०डी० [email protected] पर तथा बोनस सूची वित्तीय वर्ष 2023-24 की स्वहस्ताक्षरित / स्वप्रमाणित प्रति (प्रत्येक पृष्ठ पर) अंकित कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे जिससे ससमय जनपद उन्नाव के शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का बोनस भुगतान किया जा सके।