लखनऊ। शिक्षा मंत्रालय दिल्ली विश्वविद्यालय के सहयोग से विकसित समर्थ पोर्टल पर सभी राज्य विश्वविद्यालयों के डाटा फीडिंग पर काफी जोर दे रहा है। पर, तकनीकी दिक्कतों से छात्रों से जुड़ी पूरी जानकारी नहीं फीड हो पा रही है। इससे राज्य विश्वविद्यालयों की सेमेस्टर परीक्षाओं में देरी हो रही है।
समर्थ पोर्टल पर छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों का पूरा डाटा और सभी सेवाओं (41 मॉड्यूल) से जुड़ी जानकारी अपलोड करनी है। इसके लिए पिछले दिनों सभी राज्य विवि की एक कार्यशाला हुई थी।

- बेसिक शिक्षा विभाग में एक और बड़े घोटाले का खुलासा, गैरहाजिरी पर वेतन दनादन, घोटाले का फेरा आधा तेरा आधा मेरा
- चीन में अनिवार्य होगा डिजिटल उपवास
- शिक्षामित्र स्पेशल अपडेट
- विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ ने सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन
- 𝐒𝐁𝐓𝐂-𝟐𝟎𝟎𝟒 𝐑𝐓𝐈 𝐒𝐂𝐄𝐑𝐓 𝟐𝟎𝟐𝟓: 𝐒𝐁𝐓𝐂-𝟐𝟎𝟎𝟒 के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं आप सभी क़ो अवगत कराना है कि दिनांक 14/02/2025 क़ो 𝐒𝐂𝐄𝐑𝐓 𝐔𝐏 से जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत निम्नलिखित दो बिंदुओं पर सूचना मांगी गयी थी –
इसके बाद अभियान चलाकर राज्य विवि ने इस पर डाटा भरने का काम भी शुरू किया, लेकिन इसमें तकनीकी दिक्कत से अभी तक पूरा डाटा अपलोड नहीं हो सका है। जब तक पोर्टल पर छात्रों का पूरा डाटा नहीं आएगा, तब तक उनका परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा सकेगा।
इसी वजह से लखनऊ, गोरखपुर, एकेटीयू समेत कई राज्य विवि की सेमेस्टर परीक्षाओं की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है।
राजभवन से मिली राहत
दिक्कत को देखते हुए राजभवन ने राज्य विश्वविद्यालयों को राहत दी है। राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर एम बोबड़े ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों व संस्थानों को जारी पत्र में कहा है कि कुलाधिपति ने वर्तमान सत्र में सभी परीक्षाएं पूर्व की भांति कराने पर सहमति दी है। यह सहमति इस शर्त के साथ दी गई है कि अगले सत्र में सभी परीक्षाएं अनिवार्य रूप से समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही कराई जाएंगी। इससे राज्य विश्वविद्यालयों ने राहत की सांस ली है।