*प्रश्न 1- SMC मीटिंग के लिए माह में कौन सा दिन निर्धारित है?*
*उत्तर- माह के पहले बुधवार को प्रातः 10:30 से 12:30 तक।*
*प्रश्न 2- PTM के लिए माह में कौन सा दिन निर्धारित है?*
*उत्तर- जनवरी,अप्रैल,जुलाई और अक्टूबर माह में दूसरे सोमवार को।अर्थात प्रत्येक तीसरे माह में प्रातः 11 से 12 बजे तक होगी।*
*प्रश्न 3- संकुल मीटिंग के लिए माह में कौन सा दिन निर्धारित है?*
*उत्तर-माह के तीसरे मंगलवार को विद्यालय अवधि के बाद।*
*प्रश्न 4- इंचार्ज/हेड की ब्लॉक पर BEO के साथ मीटिंग के लिए कौन सा दिन निर्धारित है?*
*उत्तर- माह के अंतिम कार्य-दिवस में विद्यालय अवधि के बाद brc पर सूक्ष्म जलपान😊🩷 के साथ होगी।*
*प्रश्न 5- तहसील दिवस के लिए माह में कौन कौन सा दिन निर्धारित है?*
*उत्तर- माह के पहले और तीसरे शनिवार को।*
आपका दिन मंगलमय हो.!🙏🙏🙏
✍️ *अरुण कुमार मिश्र, प्रतापगढ़*
*एवं*
`निर्भय सिंह,लखनऊ`
- पी०एफ०एम०एस० के अन्तर्गत अब तक जारी की गई लिमिट का विवरण
- BPSC 3.0 ( 1-5 ), ( 6-8 ) रोस्टर के अनुसार रिक्त पदों की सूचना हुई जारी , देखें
- शिक्षक संकुल बैठक हेतु 2250 TLM सामग्री क्रय हेतु सूची, सत्र -2023-24
- पदोन्नति मामले में आज एनसीटीई ने अपना काउंटर कोर्ट में सबमिट करा दिया
- बीईओ के मैसेज में हिंदी के शब्द गलत, विभाग में चर्चा