प्रयागराज में गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर अध्यापिका पूनम गुप्ता ने फिर तीन स्वर्ण पदक जीत विभाग और प्रदेश का नाम रौशन किया। वेटरेंस एथलेटिक्स इंडिया की तरफ से राष्ट्रीय वेटरेंस एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 का आयोजन उत्तर प्रदेश के अमेठी में 8/9 को आयोजित की गई थी। जिसमे बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापिका पूनम गुप्ता को उत्तर प्रदेश के लिए चयन किया गया था। पूनम ने 100 मी0 रेस (13.01) में स्वर्ण पदक, 110 मी0 हैडल(17.40) में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
- बेसिक शिक्षकों के अवकाश पर अफसर जल्दी मोहर नहीं लगाते, महानिदेशक के स्तर से स्क्रीनिंग में ज्यादातर बड़े शहर मिले फिसड्डी
- रिपोर्ट : शिक्षकों को छुट्टी देने में जौनपुर से पीछे रहा कन्नौज
- निलंबित अध्यापक ने खाते से निकाली एमडीएम राशि
- हेड मास्टर समेत आठ शिक्षकों और शिक्षामित्रों का वेतन-मानदेय कटा एक दिन का वेतन
- बीएसए ने किया औचक निरीक्षण, इस कारण से दो प्रधानाध्यापक निलंबित किए गए,
पूनम ने पहली बार डिस्कस थ्रो में प्रतिभाग किया और (19.07) दूरी फेक कर स्वर्ण पदक जीता।खास बात यह है की पूनम कैल्केनियल स्पर की दर्दनाक बीमारी से जूझ रही है जिसमे पैर जमीन पर रखने में दबाव पड़ने पर एडी में असहनीय दर्द होता है उसके बावजूद आखिरी समय में उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने का निर्णय लिया और उनका यह निर्णय सार्थक भी हुआ उन्होंने अपने तीनो इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। अब वह अपनी बीमारी से उबरने पर पूरा ध्यान देंगी और 2025 कर्नाटक में साउथ एशिया मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में और दिल्ली में प्रतिभाग करेंगी।