प्रतापगढ़। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने रविवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड की कर दी है। लेकिन, चार केंद्र ऐसे हैं जिनकी दूरी 25 किमी से ज्यादा है।
जबकि शासनादेश के मुताबिक परीक्षा केंद्रों की दूरी 15 किमी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इन चार केंद्रों पर पहुंचने में छात्रों को मुश्किलें होंगी। इस बार कुल 179 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, पिछले वर्ष 199 परीक्षा केंद्र बने थे।
राजकीय इंटर कॉलेज रामपुर कांपा का परीक्षा केंद्र डीएवी प्रतापगढ़, कालूराम इंटर कॉलेज का परीक्षा केंद्र अबुल कलाम इंटर कॉलेज प्रतापगढ़, जीआईसी लोहंगपुर का परीक्षा केंद्र यासीनिया इंटर कॉलेज पट्टी व रामराज इंटर कॉलेज पट्टी का परीक्षा केंद्र लाल साहब सिंह इंटर कॉलेज मंगरौरा को बनाया गया है। इन विद्यालयों की केंद्र से दूरी करीब 25 से 35 किमी के बीच है।
14 नवंबर तक दर्ज होंगी शिकायत व आपत्तियां
परीक्षा केंद्रों से जुड़ी शिकायतें और आपत्तियों को 14 नवंबर तक दर्ज करा सकते हैं। प्रधानाचार्य, प्रबंधक, अभिभावक व छात्र परीक्षा केंद्र के संबंध में अपनी शिकायत व आपत्ति साक्ष्य सहित ऑनलाइन, डाक व व्यक्तिगत रूप से डीआईओएस के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त शिकायतों व आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। शिकायतों व आपत्तियों का निस्तारण डीएम की अध्यक्षता वाली जनपदीय समिति करेगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के परीक्षा केंद्रों की सूची अपलोड की गई है। । इस बार 20 परीक्षा केंद्र कम हो गए हैं। जिन केंद्रों की दूरी अधिक है, उन्हें संशोधित कराया जाएगा।
–
ओमकार राणा, डीआईओएस