गोंडा। परिषदीय स्कूलाें में नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन आदेश नहीं जारी हो सका। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनय तिवारी ने कहा कि बीएसए ने आश्वासन दिया था और जिलाधिकारी ने भी निर्देश दिया था। इसके बाद भी वेतन आदेश जारी नहीं हो सका है।

जिला मंत्री उमाशंकर सिंह ने बताया कि जिला क्रीड़ा समिति की बैठक में भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से चर्चा हुई थी। उन्होंने सत्यापन आ चुके 100 शिक्षकों के वेतन आदेश जारी कराए जाने का भरोसा दिया था। इसके बाद भी 25 अक्तूबर तक सूची जारी नहीं हुई। शासन की मंशा थी कि 30 अक्तूबर तक सभी शिक्षकों का वेतन एक साथ भुगतान हो जाए। जिलाध्यक्ष ने कहाकि विभाग की लापरवाही से 100 शिक्षकों को दीपावली पर मायूसी मिली है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण के बारे में शिक्षक एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह को जानकारी दी गई है। जिससे वह मुख्यमंत्री तक मामले को पहुुंचाएंगे।
- Primary ka master: मास्टरों का गांव: बुलंदशहर का सांखनी, जहां 700 घरों में 400 लोग हैं शिक्षक
- Primary ka master: एआरपी परीक्षा में 59 शिक्षक फेल, केवल 57 हुए उत्तीर्ण
- GOLD में होने जा रहा बड़ा खेल, Goldman Sachs ने की बड़ी भविष्यवाणी !
- Primary ka master: जिले के अंदर म्यूच्यूअल ट्रांसफर का लिंक एक्टिव नहीं
- Primary ka master: स्कूल चलो हेतु “कई वर्ष पूर्व लिखित पंक्तियां” (वर्तमान में पुनः प्रासंगिक)
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि सत्यापन न होने से सौ शिक्षकों की वेतन प्रक्रिया बाधित हुई है। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ की शिकायत पर बेसिक शिक्षा अधिकारी से जवाब तलब किया गया है। उन्होंने बताया कि 50 लोगों का सत्यापन हो रहा है। इन सभी का तत्काल वेतन निर्गत करने का आदेश दिया गया है। कहां हीलाहवाली हुई इसकी जांच भी कराई जाएगी। बीएस अतुल तिवारी ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है। जरूरी प्रक्रिया तय अवधि में पूर्ण की जाएगी।