लखनऊ। यूपी पुलिस के पीपीएस संवर्ग से आईपीएस संवर्ग में प्रोन्नति पाने वाले 22 अफसरों को उनकी वर्तमान तैनाती स्थल पर ही इस नए सवंर्ग में नियुक्ति दे दी गई है। इस मामले में 18 अक्तूबर को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने प्रोन्नत होने का आदेश जारी कर दिया था।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2023/03/Resize_20220905_045841_1177-1024x710.jpg)
- सिपाही भर्तीः शारीरिक दक्षता परीक्षा में कलाई घड़ी पर रोक
- प्रदेश के 150 शिक्षक बनेंगे मास्टर ट्रेनर, विद्यालय प्रबंधन होगा बेहतर
- शिक्षकों के वेतन रोकने का आदेश वापस
- समूह क और ख के अधिकारियों की गोपनीय प्रविष्टियां दाखिल करने की तारीख 28 फरवरी तक बढ़ी
- कर्मचारियों को 15 फरवरी तक देना होगा संपत्ति का विवरण
आईपीएस सवंर्ग पाने वाले अफसरों में बजरंग बली, दिनेश यादव, समीर सौरभ, मो. इरफान अंसारी, अजय प्रताप, नेपाल सिंह, कमलेश बहादुर, राकेश सिंह, लाल भारत कुमार पाल, रश्मि रानी, चिरंजीव नाथ सिन्हा, अनिल यादव, लक्ष्मी निवास मिश्र, राजेश कुमार श्रीवास्तव, विश्वजीत श्रीवास्तव, मनोज अवस्थी, अमृता मिश्र, शियो राम यादव, अशोक कुमार, दीपेन्द्र चौधरी,मायाराम हैं।