लखनऊ। यूपी पुलिस के पीपीएस संवर्ग से आईपीएस संवर्ग में प्रोन्नति पाने वाले 22 अफसरों को उनकी वर्तमान तैनाती स्थल पर ही इस नए सवंर्ग में नियुक्ति दे दी गई है। इस मामले में 18 अक्तूबर को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने प्रोन्नत होने का आदेश जारी कर दिया था।

- दूरस्थ बीएड प्रवेश
- BPSC परीक्षा कैलेंडर 2025 हुआ जारी , देखें
- RRB ALP Upcoming Vacancies 2025, Total Vacancies – 9970, देखें नोटीफिकेशन
- राहुल पाण्डेय अविचल की कलम से आज की सुनवाई का सारांश
- सुप्रीम कोर्ट सुनवाई अपडेट (पदोन्नति प्रकरण) ✍️ राघवेन्द्र पाण्डेय की कलम से
आईपीएस सवंर्ग पाने वाले अफसरों में बजरंग बली, दिनेश यादव, समीर सौरभ, मो. इरफान अंसारी, अजय प्रताप, नेपाल सिंह, कमलेश बहादुर, राकेश सिंह, लाल भारत कुमार पाल, रश्मि रानी, चिरंजीव नाथ सिन्हा, अनिल यादव, लक्ष्मी निवास मिश्र, राजेश कुमार श्रीवास्तव, विश्वजीत श्रीवास्तव, मनोज अवस्थी, अमृता मिश्र, शियो राम यादव, अशोक कुमार, दीपेन्द्र चौधरी,मायाराम हैं।