लखनऊ। यूपी पुलिस के पीपीएस संवर्ग से आईपीएस संवर्ग में प्रोन्नति पाने वाले 22 अफसरों को उनकी वर्तमान तैनाती स्थल पर ही इस नए सवंर्ग में नियुक्ति दे दी गई है। इस मामले में 18 अक्तूबर को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने प्रोन्नत होने का आदेश जारी कर दिया था।
- सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी 📡
- परिषदीय शिक्षक समेत अनुपस्थित 21 अनुदेशक,शिक्षामित्रों को नो वर्क नो पे
- Primary ka master: परिषदीय विद्यालयों की अवकाश तालिका जारी, चार अवकाश का नुकसान
- शिक्षकों के साथ संवाद स्थापित करने तथा आगामी प्राथमिकताओं के संबंध में अभिमुखीकरण हेतु 27 दिसम्बर को आयोजित होगा यूट्यूब सेशन
- कहीं गुजर न जाए तबादलों का ये भी मौसम, तबादले की आस लगाए बैठे बेसिक शिक्षकों को डर
आईपीएस सवंर्ग पाने वाले अफसरों में बजरंग बली, दिनेश यादव, समीर सौरभ, मो. इरफान अंसारी, अजय प्रताप, नेपाल सिंह, कमलेश बहादुर, राकेश सिंह, लाल भारत कुमार पाल, रश्मि रानी, चिरंजीव नाथ सिन्हा, अनिल यादव, लक्ष्मी निवास मिश्र, राजेश कुमार श्रीवास्तव, विश्वजीत श्रीवास्तव, मनोज अवस्थी, अमृता मिश्र, शियो राम यादव, अशोक कुमार, दीपेन्द्र चौधरी,मायाराम हैं।