महराजगंज। परिषदीय स्कूलों में बच्चों का पढ़ाई के प्रति रूझान बढ़ाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। कंपोजिट विद्यालय बंदी के शिक्षक ने गीतों के जरिये गिनती पहाड़ा को रोचक बनाया। इससे छात्रों का मन पढ़ाई में लग रहा है। जोड़ घटना भी गीतों के माध्यम से समझाने का प्रयास किया जाता है। इस विधि से बच्चे ऊबते नहीं हैं और मन लगाकर पढ़ते हैं।
- डी०एल०एड० (बी०टी०सी०) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर परीक्षा अगस्त 2024 के अंकानुसंधान हेतु ऑनलाइन आवेदन पूरित किये जाने के सम्बन्ध में।
- लखनऊ में सभी तरह के धरना प्रदर्शन पर रोक, 12 जनवरी तक BNS की धारा 163 लागू
- 16 नवंबर को जनपद में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला का रहेगा अवकाश , देखें आदेश
- ज्ञापन : बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश नियंत्रणाधीन विद्यालयों में कार्यरत भारांक रहित शिक्षकों के अंतर्जपदीय स्थानांतरण हेतु नीति में परिवर्तन का अनुरोध विषयक
- बेसिक शिक्षा परिषद् के अधीन कार्यरत् शिक्षक/ शिक्षिका / कर्मचारी के निलम्बन, जांच प्रक्रिया एवं निलम्बन से बहाली के सम्बन्ध में
सिसवा ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय बंदी में सीमित संसाधनों के बीच शिक्षक बेहतर काम कर रहे हैं। यहां प्रधानाध्यापक शिवेन्द्र कुमार मिश्र और सहायक अध्यापक जितेंद्र कुमार सिंह, रूबी गुप्ता, गोबरी अली, शिक्षामित्र भगवंत सिंह और अनुदेशक मेराज अहमद के सहयोग से बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा रहा है। विषय को रूचिकर बनाने के लिए हर घंटी में टीएलएम का प्रयोग किया जाता है, इससे बच्चे पढ़ने के लिए उत्सुक रहते हैं और नियमित स्कूल आते हैं।
विद्यालय में प्रत्येक शनिवार को कला और संगीत की शिक्षा दी जाती है। इसके अंतर्गत बच्चों से क्राफ्ट, चार्ट,पेंटिंग का कार्य कराया जाता है। विषय की पढ़ाई के साथ साथ विद्याज्ञान परीक्षा की तैयारी भी कराई जाती है, जिसके परिणामस्वरूप सत्र 2023-24 में एक छात्र ऋतुराज सिंह का चयन विद्याज्ञान में हुआ।
प्रधानाध्यापक शिवेेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए नवाचार का प्रयोग किया जा रहा है। वर्ष 2008 में विद्यालय का कार्यभार ग्रहण किया तो सबसे बड़ी समस्या बच्चों का विद्यालय नहीं आना था, उसके बाद अभिभावकों से संवाद के साथ क्राफ्ट, पेंटिंग, चार्ट निर्माण और टीएलएम के प्रयोग से बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई। वर्तमान में कुल 151 बच्चे हैं। प्राथमिक में 74 और जूनियर में 77 बच्चे हैं। गीतों के माध्यम से गिनती पहाड़ा आदि के बारे में जानकारी दी जाती है।