लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में सोमवार को आयोजित निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) में 92 फीसदी बच्चे शामिल हुए। कक्षा एक से तीन के बच्चों का शैक्षिक स्तर परखने के लिये जिले के करीब 1200 प्राइमरी स्कूलों में परीक्षा का आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने ओएमआर शीट पर परीक्षा दी। आठ फीसदी बच्चे अनुपस्थित रहे।

- OLA Electric पर सरकार का बड़ा एक्शन, पाताल लोक में पहुंचा शेयर
- शिक्षक रात में करेंगे मूल्यांकन तभी 29 मार्च को दे पाएंगे परिणाम
- Primary ka master: 13 शिक्षकों की बर्खास्तगी की तैयारी
- Primary ka master: प्राथमिक विद्यालय के गंदे शौचालय देख भड़के एसडीएम
- अनुपस्थित कर्मियों की जानकारी करें अपडेट
बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि सोमवार को परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। प्रश्न पत्र में 12 सवाल पूछे गए। बच्चों ने सवालों के जवाब शिक्षकों की मदद से ओएमआर शीट में भरी। ओएमआर भरने समेत अन्य प्रशिक्षण बच्चों को पहले ही दिया जा चुका है। मूल्यांकन परख एप से होगा।