लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में सोमवार को आयोजित निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) में 92 फीसदी बच्चे शामिल हुए। कक्षा एक से तीन के बच्चों का शैक्षिक स्तर परखने के लिये जिले के करीब 1200 प्राइमरी स्कूलों में परीक्षा का आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने ओएमआर शीट पर परीक्षा दी। आठ फीसदी बच्चे अनुपस्थित रहे।
- वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन’ को मंजूरी
- TheTeacherApp: शिक्षकों के लिए द टीचर एप लॉन्च, इस लिंक से करें डाउनलोड
- कस्तूरबा विद्यालयों में निकली नौकरियां, देखें विज्ञापन
- केंद्र में सेवारत होने से राज्य में भी नौकरी पाने का हक नहीं
- सीआईएससीई: 12वीं की 13 तो 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से.
बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि सोमवार को परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। प्रश्न पत्र में 12 सवाल पूछे गए। बच्चों ने सवालों के जवाब शिक्षकों की मदद से ओएमआर शीट में भरी। ओएमआर भरने समेत अन्य प्रशिक्षण बच्चों को पहले ही दिया जा चुका है। मूल्यांकन परख एप से होगा।