मुरादाबाद। सिविल लाइंस क्षेत्र के पीएसी तिराहा स्थित आकाश को रेजीडेंसी अपार्टमेंट के फ्लैट में घुसकर एक शिक्षक ने शिक्षिका और उसके पति पर हमला कर दिया। आरोपी ने शीशे का गिलास तोड़कर महिला को लहूलुहान कर दिया। दंपती की चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग आ गए और आरोपी की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राहुल कुमार विमल छुट्टी के बाद दंत क्लीनिक भी चलाता है।
आकाश रेजीडेंसी अपार्टमेंट के फ्लैट में रहने वाली शिक्षिका पारुल रानी ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर बताया कि वह कटघर क्षेत्र के भैसिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है। इसी स्कूल में मझोला के खुशहालपुर चौकी के पास रहने वाला राहुल कुमार विमल सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। आरोपी उसे पिछले दो साल से
- एक स्कूल ऐसा भी जहां, 61 बच्चों के सापेक्ष पूरे 61 बच्चे उपस्थित👌👌💐
- मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज होगा शिक्षकों का ब्योरा
- Primary ka master: शिक्षिका की फेसबुक आईडी बना किया अश्लील पोस्ट, केस दर्ज
- Primary ka master: बिना अनुमति आठ दिन कनाडा घूमने गई शिक्षिका, कार्रवाई की मांग
- बेसिक शिक्षा उपनिदेशक ने निलंबित शिक्षिकाओं के दर्ज किए बयान
परेशान कर रहा है। महिला का कहना है कि वह सोमवार रात करीब आठ बजे अपने पति, संजीव कुमार के साथ फ्लैट में मौजूद थी। इसी दौरान वहां राहुल कुमार विमल पहुंच गया। उसने आते ही पति पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपी ने महिला को जान से मारने की कोशिश की। उसने फ्लैट में रखा शीशे का गिलास तोड़ कर हमला कर दिया। जिसमें महिला, मायल हो गई। पति पत्नी की चीख
पुकार सुनकर आस पड़ोस के फ्लैट में मौजूद लोग आ गए और उन्होंने आरोपी शिक्षक को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद आरोपी को थाने ले गई। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार, कर लिया है।
दंत क्लीनिक भी चलाता है आरोपी
आरोपी प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। इसके अलावा वह, मझोला क्षेत्र में छुट्टी के बाद दंत क्लीनिक भी चलात्ता है। सरकारी अध्यापक बनने से पहले वह क्लीनिक चलाता था। नौकरी लगने के बाद उसने, छुट्टी के बाद यहीं बैठना शुरू कर दिया।
शिक्षक की हरकतों के कारण डिप्रेशन में आ गई पीड़िता थी।
पूछताछ के दौरान पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी शिक्षिक भी उसी स्कूल में कार्यरत है। आरोपी उसे पिछले दो साल से तरह-तरह से परेशान कर रहा है। जिस कारण पीड़िता डिप्रेशन में आ गई। पीड़िता का कहना है कि डिप्रेशन का इलाज करा रही है