प्रयागराज। यूपी बोर्ड की 2024 की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के आपस में बातचीत करने पर आगरा के श्री बाल मुकुंद आदर्श इंटर कॉलेज पनवारी, एनएच-दो को वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा के लिए डिबार कर दिया गया। ऐसे ही अन्य अलग- अलग कारणों से बोर्ड ने प्रदेश में 229 केंद्रों को वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डिबार किया है। हालांकि, डिबार किए गए केंद्रों में बड़ी संख्या ऐसे परीक्षा केंद्रों की है, जिन्होंने इंटर व्यक्तिगत छात्रों के आवेदनपत्र भी अग्रसारित कर दिए। वहीं, 2023 की परीक्षा में एसकेवी आदर्श इंटर कॉलेज लभारी, बदायूं में एक कमरे में छात्र-छात्राएं ओएमआर शीट के प्रतिपर्ण को फाड़कर घर ले गए थे
105
previous post