जौनपुर। स्नातक छात्रों के पंजीकरण को लेकर हो रही देरी से परीक्षा की तिथि टल सकती है। समर्थ पोर्टल पर अभी तक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का पंजीकरण शुरू ही नहीं हो सका है। तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के छात्रों के पंजीकरण करने की तिथि भी बीच चुकी है।
परीक्षा आवेदन के लिए 30 अक्तूबर की तिथि तय की गई थी, लेकिन अभी तक पूरा पंजीकरण नहीं हो पाया है। अभी कितने कालेजों का परीक्षा फार्म आनलाइन नहीं हो सका है कि इसकी जानकारी दीपावली की छुट्टी के बाद ही हो पाएगा।

- दहेज के लिए सरकारी शिक्षक और परिवार का उत्पीड़न:स्कॉर्पियो और 5 लाख की मांग, महिला को घर से निकाला; पति पर FIR दर्ज
- हाईकोर्ट ने कहा… शादी के बाद गैर पुरुष से अश्लील चैटिंग करना पति के प्रति क्रूरता
- 69000 शिक्षक भर्ती: होली पर अन्न त्याग कर अभ्यर्थियों का अनोखा विरोध, सरकार पर लगाए बड़े आरोप
- Primary ka master इको क्लब रजिस्टर ऐसे बनाए
- CCL नवीनतम फॉर्म डाउनलोड करें
विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाएगा कि नहीं यह अभी साफ नहीं हो पाया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सेमेस्टर परीक्षा कराने के लिए 11 नवंबर की तिथि प्रस्तावित किया है।
परीक्षा फार्म भरने की मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि परीक्षाएं तय तिथि पर शुरू नहीं हो पाएंगी। प्रथम सेमेस्टर के
छात्र अभी तक परीक्षा फार्म आनलाइन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। सेमेस्टर परीक्षा में जौनपुर और गाजीपुर के 586 महाविद्यालयों के छात्र शामिल होंगे। जौनपुर के 222 और गाजीपुर के 364 महाविद्यालयों के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।
विश्वविद्यालय से बार-बार यही आश्वासन दिया जा रहा है कि शीघ्र ही परीक्षा फार्म आन लाइन करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डा. विनोद कुमार सिंह का कहना है कि समर्थ पोर्टल पर छात्रों का पंजीकरण पहले कराया जाएगा। इसके बाद परीक्षा फार्म आनलाइन कराया जाएगा।