INTRODUCTION / परिचय-
हाल के दिनों में यह देखा जा रहा है कि WhatsApp पर APK फाइलें विभिन्न नामों जैसे PM Kisan, SBI reward आदि के साथ सर्कुलेट हो रही हैं। इस एप्लिकेशन फाइल को अपने फोन में डाउनलोड या इंस्टॉल न करें।
MODUS OPRANDI / फ्रॉड का तरीका-
यह APK आपके मोबाइल पर डाउनलोड और इंस्टॉल होते ही SMS को Auto फॉरवर्ड करना शुरू कर देता है, जिससे धोखेबाज आपकी बैंक, सोशल मीडिया या अन्य संवेदनशील जानकारी चुरा कर धोखाधड़ी कर सकता हैं।
धोखेबाज आपका WhatsApp हैक करके, यह APK कई WhatsApp ग्रुप में भेजकर और भी लोगों के साथ धोखाधड़ी कर सकता है, साथ ही आपके नाम का उपयोग करके लोगों से पैसे मांगकर भी ठगी कर सकता है।
PRECAUTION / एहतियात
- WhatsApp पर प्रसारित होने से वाले ऐसे APK से सावधान रहें, इसे न डाउनलोड, न इंस्टॉल करें।
Two Step Verification सक्रिय करें।
संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
अगर आप किसी WhatsApp ग्रुप के Admin हो तो ऐसे APK को तुरंत
हटाये, या Admin से संपर्क कर इसे हटाने का अनुरोध करें। यदि आप साइबर क्राइम के शिकार हुए है तो ऑनलाइन
www.cybercrime.gov.in या Toll Free नम्बर 1950 पर दर्ज करें।