लखनऊ। शासन और स्कूल शिक्षा महानिदेशालय के बार-बार ताकीद किए जाने के बाद भी जिलों के शिक्षा अधिकारी लम्बित शिकायतों का निपटारा करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। इससे नाराज स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर लंबित शिकायतों का सारा ब्योरा तलब किया है।

- बच्ची के कक्षा में शौच करने पर प्रधानाचार्य ने की पिटाई, बेहोश, अस्पताल में भर्ती
- राजकीय शिक्षकों ने गिनाए बीईओ पदोन्नति कोटा न बढ़ाने के कारण
- बेसिक शिक्षा विभाग बैठक/कार्यवृत्त सत्र 2024-25 (exclusive) 🚩
- आरटीईः मनपसंद स्कूल के फेर में दूसरे विकल्प से बना रहे दूरी
- विशिष्ट बीटीसी 2001 व 2004 के शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने, शिक्षकों को पदोन्नति व प्रोन्नत वेतनमान देने, गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदलने की मांग को लेकर एक मई को प्रदेशभर में बीएसए कार्यालयों पर धरना देंगे शिक्षक
दरअसल स्कूल शिक्षा महानिदेशक के लगातार आदेश के बावजूद जिलों के अफसर शिकायतों की सुनवाई नहीं कर रहे। बेसिक शिक्षा विभाग में प्रदेश के सभी मंडलों में दो साल से शिकायतें लंबित हैं। महानिदेशक ने इनकी जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिए थे लेकिन अब तक उन पर कोई सुनवाई नहीं हुई। महानिदेशक ने अब एक बार फिर से संबंधित जिलों को लंबित मामलों की लिस्ट भेजकर एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी है।विभाग में शिक्षकों कर्मचारियों की शिकायतों के कई मामले वर्षों से लंबित हैं। महानिदेशक ने दो साल से लंबित मामलों की जांच कर कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी थी। विशेष रूप से अयोध्या, मुरादाबाद, कानपुर, चित्रकूट, प्रयागराज, सहारनपुर, वाराणसी और गोरखपुर में सबसे अधिक मामले लंबित हैं। सबसे ज्यादा 15 मामले लखनऊ मंडल में लंबित हैं। प्रदेश के 37 जिलों में 76 मामले अब भी लंबित हैं। महानिदेशक ने इन जिलों के बीएसए और आठ मंडलों के एडी बेसिक से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।