लखनऊ। शासन और स्कूल शिक्षा महानिदेशालय के बार-बार ताकीद किए जाने के बाद भी जिलों के शिक्षा अधिकारी लम्बित शिकायतों का निपटारा करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। इससे नाराज स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर लंबित शिकायतों का सारा ब्योरा तलब किया है।
- एक स्कूल ऐसा भी जहां, 61 बच्चों के सापेक्ष पूरे 61 बच्चे उपस्थित👌👌💐
- मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज होगा शिक्षकों का ब्योरा
- Primary ka master: शिक्षिका की फेसबुक आईडी बना किया अश्लील पोस्ट, केस दर्ज
- Primary ka master: बिना अनुमति आठ दिन कनाडा घूमने गई शिक्षिका, कार्रवाई की मांग
- बेसिक शिक्षा उपनिदेशक ने निलंबित शिक्षिकाओं के दर्ज किए बयान
दरअसल स्कूल शिक्षा महानिदेशक के लगातार आदेश के बावजूद जिलों के अफसर शिकायतों की सुनवाई नहीं कर रहे। बेसिक शिक्षा विभाग में प्रदेश के सभी मंडलों में दो साल से शिकायतें लंबित हैं। महानिदेशक ने इनकी जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिए थे लेकिन अब तक उन पर कोई सुनवाई नहीं हुई। महानिदेशक ने अब एक बार फिर से संबंधित जिलों को लंबित मामलों की लिस्ट भेजकर एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी है।विभाग में शिक्षकों कर्मचारियों की शिकायतों के कई मामले वर्षों से लंबित हैं। महानिदेशक ने दो साल से लंबित मामलों की जांच कर कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी थी। विशेष रूप से अयोध्या, मुरादाबाद, कानपुर, चित्रकूट, प्रयागराज, सहारनपुर, वाराणसी और गोरखपुर में सबसे अधिक मामले लंबित हैं। सबसे ज्यादा 15 मामले लखनऊ मंडल में लंबित हैं। प्रदेश के 37 जिलों में 76 मामले अब भी लंबित हैं। महानिदेशक ने इन जिलों के बीएसए और आठ मंडलों के एडी बेसिक से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।