लखनऊ, मिशन नारी शक्ति के तहत एक दिन के लिये बीएसए बनी आठवीं की छात्रा समीक्षा रावत ने कड़े तेवर दिखाए। समीक्षा ने बीएसए समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर बच्चों से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति की जानकारी ली। जिम्मेदारों को प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के बकाया यूनीफार्म की धनराशि डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में जल्द भेजने के निर्देश दिये। बीएसए राम प्रवेश ने काकोरी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा समीक्षा रावत को बीएसए की कुर्सी पर बैठाया।

- जिले के अंदर और बाहर तबादले के नियम अलग
- मेरठ में एक ही गांव के 14 लोग एक साथ बने सिपाही
- असिस्टेंट प्रोफेसर के 1200 पद खाली, 800 पर भर्ती की तैयारी
- सरकार से शिक्षामित्रों को स्थायी करने की मांग
- आठ वर्ष से तबादला न समायोजन परिषदीय शिक्षकों में पनप रहा रोष