आज़मगढ़ । ए.डी. बेसिक कार्यालय, जाफरपुर-आजमगढ़ के कार्यालय में दिनाँक 30 अक्टूबर, सायं 4 बजे मंडलीय अध्यक्ष, प्रज्ञा राय के नेतृत्व में महिला शिक्षक संघ की एक महत्त्वपूर्ण मुलाकात मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मनोज कुमार मिश्र से की। जिसमे पत्र के माध्यम से आजमगढ़ मंडल में कार्यरत करीब 35 हजार शिक्षकों के EL /अर्नलिव के सम्बंध में उनको अवगत कराते हुए कहा कि मानव सम्पदा पोर्टल पर अवकाश को लेकर भारी गड़बड़ी देखने को मिल रही है। जूनियर अध्यापको को 300 दिन तक का EL अवकाश दिख रहा है जबकि सेवा के अंतिम वर्ष में कार्यरत शिक्षकों को मात्र 2 या 1 अवकाश दिख रहा है। आकस्मिक अवस्था मे यदि शिक्षक अपना अवकाश लेना चाह रहा है तो उसे नियमानुसार अवकाश नही मिल पा रहा है।

दूसरी मऊ जनपद की समस्या से भी अवगत कराते हुए कहा कि एक अध्यापिका जिसे व्यक्तिगत कारणों से दो दिन पोर्टल पर अनुपस्थिति कर दिया गया, जबकि उसी दिन उसी ब्लाक में अन्य निरीक्षण हुए उसमे भी कई शिक्षक अनुपस्थिति मिले, लेकिन कार्यालय द्वारा उनकी अनुपस्थिति को सांयोगिक अवकाश में स्वीकृत कर लिया गया, किन्तु शिक्षिका सीमा के प्रति नियमानुसार कार्यवाही करने की जगह 40 हजार रुपये की मांग की जा रही है।
- SMC : विद्यालय प्रबंध समिति का एजेंडा एवं बैठक कार्यवृत्त माह अप्रैल 2025
- जनपद में प्राथमिक/उच्च्च प्राथमिक विद्यालयों के शैक्षणिक संर्वधन हेतु प्रत्येक ब्लॉक में गतिमान ए०आर०पी० (एकेडमिक रिर्सोस पर्सन) चयन प्रक्रिया को प्राचार्य / उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) अतरसण्ड प्रतापगढ़ के द्वारा शासनादेश विरूद्ध एवं मनमाने ढंग से संचालित कराने के सम्बन्ध में
- आधार NPCI पोर्टल से लिंक खाते का स्टेटस जाने
- Prerna साइट पर काम हो रहा है।
- उत्तर प्रदेश प्राइमरी शिक्षक भर्ती न्यू अपडेट
दोनों प्रकरणों को AD बेसिक मनोज कुमार मिश्र ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल फोन पर वार्ता करते हुए इस सम्बंध में कार्यलय के पटल सहायक को बुलाकर अविलंब पत्र के माध्यम से नोटिस जारी कर दिया। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष प्रज्ञा राय के साथ, जकिया परवीन, शालिनी , अंजू एवं सिम्पल सिंह थी।