अमरोहा। परिषदीय स्कूलों में
बच्चों को भाषा और गणित में निपुण बनाए जाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए शिक्षकों के साथ-साथ अब खंड शिक्षा अधिकारियों व संकुल शिक्षकों को भी स्कूलों को निपुण बनाने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
- वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 में प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में जनपद में संचालित 813 को लोकेदेड आंगनबाडी केन्द्रों के बच्चों हेतु स्टेशनरी का क्रय किये जाने के संबंध मे
- Aadhaar-card-form आधार कार्ड बनवाने हेतु फॉर्म
- वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी किया- अधिकारी-कर्मचारी चैट जीपीटी, डीपसीक आदि का उपयोग न करें, गोपनीयता भंग होने का खतरा..
- आठवें वेतन आयोग का लाभ तुरंत नहीं
- Teacher diary: दिनांक 05 फरवरी , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
बच्चों के सीखने की क्षमता को आसान बनाने के लिए निपुण भारत मिशन के तहत छात्र छात्राओं को विषय सामग्री के जरिये शिक्षण कार्य कराया जाना है। बच्चों को निपुण बनाने के लिए लगातार अभ्यास भी कराया जा रहा है।
इसके लिए शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। न्याय पंचायत स्तर पर पांच-पांच शिक्षकों को संकुल शिक्षक बनाया गया है। इन्हें भी एक एक विद्यालय निपुण बनाने की जिम्मेदारी दी जा रही है। ताकि परिषदीय स्कूलों में प्री प्राइमरी से कक्षा दो तक के छात्र गणित और भाषा विषय में पढ़ाई में होशियार रहे।
जिले में 245 संकुल शिक्षक इसकी जिम्मेदारी निभाएंगे। बीईओ को एक-एक, एआरपी को दस व एसआरजी (स्पेशल रिसोर्स ग्रुप) को पांच स्कूलों की जिम्मेदारी दी गई है। जिला समन्वयक भी एक-एक स्कूल को निपुण बनाने की जिम्मेदारी लेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. मोनिका ने बताया कि बच्चों को निपुण बनाने के लिए शिक्षकों के साथ-साथ बीईओ एवं संकुल शिक्षकों की भी जिम्मेदारी तय की गई है।