ज्ञानपुर। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के निरीक्षण में बृहस्पतिवार को आठ शिक्षक और तीन अनुदेशक विद्यालय में अनुपस्थित मिले। सभी का वेतन और मानदेय काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया।
- मौसम के मुताबिक बढ़ रहा एचएमपीवी, खतरा नहीं : डब्ल्यूएचओ
- यूपी और गुजरात में एचएमपीवी के दो संक्रमित मिले, स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब की रिपोर्ट को किया खारिज
- विज्ञप्ति : जिला समन्वयक (एम०डी०एम०) / कम्प्यूटर ऑपरेटर (एम०डी०एम०) पद हेतु आवेदन का प्रारूप
- बिना सूचना के लगातार विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी,,, लखनऊ
- डीएलएड में प्रवेश के लिए दूसरा चक्र पूरा, 41924 सीटें आवंटित
बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह और डीसी मोहित मौर्य ने कंपोजिट विद्यालय सुरियावां का दोपहर तीन बजे निरीक्षण किया। यहां हेडमास्टर शोभा सिंह को छोड़कर शिक्षक बबिता उपाध्याय, कोमल गुप्ता, विद्यासागर यादव, दीनानाथ मौर्य, रीता सिंह, माला गुप्ता, लीना सिंह, अनुदेशक भाग्य श्री और रीता देवी अनुपस्थित मिले। खंड शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश यादव के निरीक्षण में ऊंज प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका नीलम सिंह और बीईओ रमाकांत सिंह सिंगरौल ने चकौड़ा विद्यालय का जायजा लिया। जहां पर अनुदेशक प्रभात कुमार पांडेय गैर हाजिर मिले। दोनों का वेतन और मानदेय काटकर स्पष्टीकरण मांगा गया। संवाद