प्रयागराज। पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा में कुल पंजीकृत 576154 अभ्यर्थियों के लिए एक दिन में परीक्षा आयोजित करने के लिए 19 जून 2024 के शासनादेश के अनुरूप सभी 75 जिलों से 1758 परीक्षा केंद्रों की आवश्यकता थी। इसके सापेक्ष विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों, मेडिकल कॉलेजों आदि को सम्मिलित करते हुए भी 435074 अभ्यर्थियों की क्षमता के 978 केंद्र ही मिल सके थे। ऐसे में एक दिन में परीक्षा होना संभव नहीं दिखा तो आयोग ने 41 जिलों में ही परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। इसके पीछे दो कारण है।

- जिले में पिता की मृत्यु के बाद तीर लेकर पहुंचे शिक्षक को प्रशिक्षकों ने भेजा वापस
- जिले में ए०आर०पी० चयन हेतु आयोजित लिखित परीक्षा दिनांक 22.03.2025 के सम्बन्ध में।
- Primary ka master : पदोन्नति में टेट की अनिवार्यता को लेकर आज माननीय उच्चतम न्यायालय में अहम सुनवाई लाइव देखें
- Teacher diary: दिनांक 20 मार्च , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- Primary ka master: व्हाट्सएप्प पर महिला शिक्षिका को मैसेज करने का परिणाम, BSA ने किया निलंबित देखे आदेश
एक तो पीसीएस के विज्ञापन में भी 41 जिलों में ही परीक्षा कराने की बात कही गई थी दूसरा कम जिलों में परीक्षा कराने से प्रश्नपत्र की निगरानी आसान होगी। चूंकि आरओ/एआरओ 2023 की 11 फरवरी को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का पेपरलीक होने के कारण पहले ही आयोग की किरकिरी हो चुकी है इसलिए अधिकारी आगे कोई रिस्क नहीं लेना चाह रहे हैं।