प्रयागराज। पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा में कुल पंजीकृत 576154 अभ्यर्थियों के लिए एक दिन में परीक्षा आयोजित करने के लिए 19 जून 2024 के शासनादेश के अनुरूप सभी 75 जिलों से 1758 परीक्षा केंद्रों की आवश्यकता थी। इसके सापेक्ष विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों, मेडिकल कॉलेजों आदि को सम्मिलित करते हुए भी 435074 अभ्यर्थियों की क्षमता के 978 केंद्र ही मिल सके थे। ऐसे में एक दिन में परीक्षा होना संभव नहीं दिखा तो आयोग ने 41 जिलों में ही परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। इसके पीछे दो कारण है।
- वेतन बनाने वाले लिपिक से होगी रिकवरी
- स्वर्गीय डॉ मनमोहन सिंह इकलौते पीएम जिनका नोट पर था साइन
- आज का अर्द्धवार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम: देखें आज हैं किस कक्षा की किस विषय की परीक्षाएं
- परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों का होगा मासिक टेस्ट, नए सत्र से शुरू होगी व्यवस्था
- पांच लाख तक लोन पर ब्याज नहीं, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया
एक तो पीसीएस के विज्ञापन में भी 41 जिलों में ही परीक्षा कराने की बात कही गई थी दूसरा कम जिलों में परीक्षा कराने से प्रश्नपत्र की निगरानी आसान होगी। चूंकि आरओ/एआरओ 2023 की 11 फरवरी को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का पेपरलीक होने के कारण पहले ही आयोग की किरकिरी हो चुकी है इसलिए अधिकारी आगे कोई रिस्क नहीं लेना चाह रहे हैं।