यूपी बोर्ड ने जिले के दो विद्यालयों की जांच रिपोर्ट मांगी है। हालांकि दोनों विद्यालयों में छात्रों को नकल कराते पकड़ा गया था। जिसे लेकर तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक ने डिबार करने की संस्तुति की थी।
रानी की सराय क्षेत्र के राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल में डीएलएड की परीक्षा में नकल करने और दूसरा बीएसडी इंटरनेशनल स्कूल आराजी देवारा नैनीजोर में बोर्ड परीक्षा में नकल कराने का मामला आया था। इसे लेकर बोर्ड ने रिपोर्ट मांगी है।
परिषदीय परीक्षा 2023 के परीक्षा केंद्र बीवीएसडी इंटरनेशनल स्कूल आराजी देवारा नैनीजोर, रौनापार की जांच के बाद स्पष्ट आख्या माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मांगी थी। जिसे लेकर मनोज कुमार सह जिला विद्यालय निरीक्षक एवं राजकीय इंटर काॅलेज जोकहरा के प्रधानाचार्य राजन प्रताप को जांच के लिए जांच अधिकारी नामित किया गया।
- राहत : एमआरसी शिक्षकों की वरिष्ठता निर्धारण प्रथम नियुक्ति तिथि से करने का आदेश जारी।
- Primary ka master: परिषदीय स्कूल के बच्चों को डिजिटल पढ़ाई के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण
- Primary ka master: आंकड़े : उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षकों व स्कूलों की कुल संख्या
- 1 जनवरी से होने जा रहे 10 बड़े बदलाव, जेब पर पड़ेंगे भारी
- Primary ka master: लिपिक को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते पकड़ा, निलंबित शिक्षिका को बहाल करने की एवज में मांगे थे रुपये
जांच अधिकारी द्वारा दी गई आख्या में यह स्पष्ट है कि कार्यालय में संरक्षित पेन ड्राइव में उपलब्ध वीडियो से होती है कि पूजा कुमारी परीक्षा कक्ष में नकल सामग्री परीक्षार्थियों को दे रही है, जिससे परीक्षा केंद्र पर नकल कराए जाने की पुष्टि होती है।
वहीं रानी की सराय क्षेत्र के राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल में डीएलएड परीक्षा के दौरान नकल कराते हुए पकड़े गए। जिसमें टीम ने प्रबंधक, प्रधानाचार्य समेत 13 लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। डीआईओएस ने भी प्रधानाचार्य समेत आठ शिक्षकों-कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र डिबार करने की संस्तुति की थी। जिसे लेकर बोर्ड ने जांच कर आख्या रिपोर्ट मांगी है।
डीआईओएस आजमगढ़ उपेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ विद्यालयों में नकल कराने को लेकर पूर्व में डिबार करने की संस्तुति की गई थी। उसी को लेकर बोर्ड ने मामले की जांच कराकर आख्या मांगी है। जांच टीम ने रिपोर्ट उपलब्ध कराई है। जिसे बोर्ड को भेजा जाएगा।