यूपी बोर्ड ने जिले के दो विद्यालयों की जांच रिपोर्ट मांगी है। हालांकि दोनों विद्यालयों में छात्रों को नकल कराते पकड़ा गया था। जिसे लेकर तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक ने डिबार करने की संस्तुति की थी।
रानी की सराय क्षेत्र के राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल में डीएलएड की परीक्षा में नकल करने और दूसरा बीएसडी इंटरनेशनल स्कूल आराजी देवारा नैनीजोर में बोर्ड परीक्षा में नकल कराने का मामला आया था। इसे लेकर बोर्ड ने रिपोर्ट मांगी है।
परिषदीय परीक्षा 2023 के परीक्षा केंद्र बीवीएसडी इंटरनेशनल स्कूल आराजी देवारा नैनीजोर, रौनापार की जांच के बाद स्पष्ट आख्या माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मांगी थी। जिसे लेकर मनोज कुमार सह जिला विद्यालय निरीक्षक एवं राजकीय इंटर काॅलेज जोकहरा के प्रधानाचार्य राजन प्रताप को जांच के लिए जांच अधिकारी नामित किया गया।
- नए आयोग की परीक्षाओं में भी फंसेगा केंद्र निर्धारण का पेच, टीजीटी/पीजीटी परीक्षा के लिए 13.19 लाख अभ्यर्थियों ने किए हैं आवेदन
- डीएलएड और बोर्ड परीक्षा में नकल कराने का आरोप, हो रही जांच
- Primary ka master: बोनस मिलने पर शिक्षकों ने जताई खुशी
- स्कूल से गायब रहने वाले टीचरों पर नकेल, हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से मांगी एक्शन रिपोर्ट
- Primary ka master: परिषदीय स्कूली बच्चों को अब हर गुरुवार को मिलेगा सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन
जांच अधिकारी द्वारा दी गई आख्या में यह स्पष्ट है कि कार्यालय में संरक्षित पेन ड्राइव में उपलब्ध वीडियो से होती है कि पूजा कुमारी परीक्षा कक्ष में नकल सामग्री परीक्षार्थियों को दे रही है, जिससे परीक्षा केंद्र पर नकल कराए जाने की पुष्टि होती है।
वहीं रानी की सराय क्षेत्र के राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल में डीएलएड परीक्षा के दौरान नकल कराते हुए पकड़े गए। जिसमें टीम ने प्रबंधक, प्रधानाचार्य समेत 13 लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। डीआईओएस ने भी प्रधानाचार्य समेत आठ शिक्षकों-कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र डिबार करने की संस्तुति की थी। जिसे लेकर बोर्ड ने जांच कर आख्या रिपोर्ट मांगी है।
डीआईओएस आजमगढ़ उपेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ विद्यालयों में नकल कराने को लेकर पूर्व में डिबार करने की संस्तुति की गई थी। उसी को लेकर बोर्ड ने मामले की जांच कराकर आख्या मांगी है। जांच टीम ने रिपोर्ट उपलब्ध कराई है। जिसे बोर्ड को भेजा जाएगा।