संतकबीरनगर। परिषदीय विद्यालयों में भेजे गए कंपोजिट ग्रांट का रिकार्ड न देने पर जिले के सभी बीईओ और 116 हेडमास्टर का वेतन रोक दिया गया है। बीएसए ने इनसे 15 अक्तूबर तक जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब न देने पर विभागीय कार्रवाई की बात कही है।

- बीएसए की बिना अनुमति जनपद के विकास खण्ड में संगठन ब्लॉक मंत्री के आदेश से 80% विद्यालय बंद
- समस्त डायट प्राचार्य, AD BASIC, BSA/ वरिष्ठ प्रवक्ता, BEO, DCs , SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें-
- समस्त डायट प्राचार्य, AD BASIC, BSA/ वरिष्ठ प्रवक्ता,BEO, DCs, SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें-
- Primary ka master: प्रदेश स्तरीय शिक्षा विभाग की टीम ने जिले के कई स्कूलों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
- प्रेस नोट :- 01 मई 2025 को अपनी माँगों को लेकर प्रदेश भर के शिक्षक देंगे बी०एस०ए० कार्यालय पर धरना
बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि समग्र शिक्षा के तहत स्कूलों में विकास से संबंधित कंपोजिट ग्रांट के तहत रकम भेजी गई थी। विद्यालयों पर क्या कार्य हुए और उसमें कितनी धनराशि खर्च हुई। इसका कोई भी ब्योरा नहीं दिया गया। जबकि धनराशि विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में भेजी गई थी। प्रधानाचार्यों ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई। यह भी आदेश दिया गया था कि कंपोजिट ग्रांट के तहत हुए खर्च का ब्याेरा पोर्टल पर अपलोड किया जाना था, लेकिन 116 विद्यालयों ने अपलोड नहीं किया। इसमें खलीलाबाद ब्लॉक के 52, मेंहदावल ब्लॉक के सात, नाथनगर ब्लॉक के 23, बेलहर कला के 11, सेमरियावां के दो, सांथा के दो, पौली के चार, बघौली के छह और हैंसर बाजार के नौ विद्यालय शामिल है।
इन सभी विद्यालयों के हेडमास्टर का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। इसके साथ ही संबंधित बीईओ का भी वेतन रोका गया है। 15 अक्तूबर तक जवाब मांगा गया है। संतोष जनक जवाब न मिलने पर आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी।