नई दिल्ली, अब आप वाट्सएप के वायस मैसेज को पढ़ भी सकेंगे। वाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए वायस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर पेश किया है। इस फीचर से यूजर्स को आडियो मैसेज को टेक्स्ट में बदलकर आसानी से पढ़ने की सुविधा मिलेगी।

- राशन कार्ड ई-केवाईसी के नाम पर हो रही है ठगी, इस बात का रखें ध्यान, नहीं तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
- सुशासन के आठ साल शिक्षामित्र बेहाल: सबका साथ, सबका विकास, शिक्षामित्र हताश:: वीरेन्द्र छौकर
- पदोन्नति में TET✍️ अल्पसंख्यक संस्थानों में आरटीआई एक्ट के अस्तित्व पर 27/03/2025 की सुनवाई by अविचल
- पदोन्नति में TET केस : रोमी चाको, वरिष्ठ अधिवक्ता का सबमिशन
- आयकर विभाग से सूचना: जिसके पास ऐसा मैसेज आया है अपना itr जरूर करा लेंगे
वायस मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन यूजर के डिवाइस पर ही तैयार होता है। इस प्रक्रिया में किसी भी कंटेंट को थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं किया जाता है। आने वाले हफ्तों में कुछ चुनिंदा भाषाओं के साथ यह सुविधा वैश्विक स्तर पर उपलब्ध होगी। कंपनी इस फीचर में और अधिक भाषाओं को जोड़ने की योजना बना रही है। वाट्सएप ने ब्लाग में लिखा, जब आप बहुत दूर हों तब अपने प्रियजन की आवाज सुनने में कुछ खास बात होती है।
ऐसे करें नए फीचर का उपयोग
• सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन कर सेटिंग्स और चैट्स पर जाएं
• चैट पर ही वायस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट का आप्शन मिलेगा
• वायस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट को आसानी से आन आफ कर सकेंगे
• वायस मैसेज को देर तक दबाएं
ट्रांसक्राइब पर टैप कर वायस नोट की ट्रांसक्रिप्ट तैयार करें