नई दिल्ली, अब आप वाट्सएप के वायस मैसेज को पढ़ भी सकेंगे। वाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए वायस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर पेश किया है। इस फीचर से यूजर्स को आडियो मैसेज को टेक्स्ट में बदलकर आसानी से पढ़ने की सुविधा मिलेगी।
- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), दिल्ली : “सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना” के लिए नीचे दिए गए लिंक से करें ऑनलाइन आवेदन, देखें
- अब वाट्सएप पर वायस मैसेज भी पढ़ सकेंगे, ऐसे करें नए फीचर का उपयोग
- Primary ka master: नए सिरे से होगा विद्यालय प्रबन्ध समितियों का गठन
- Primary ka master: आपसी झड़प में प्राइमरी पाठशाला की सहायक शिक्षिका हुईं बेहोश
- Primary ka master: निरीक्षण में नदारद मिले 121 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक
वायस मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन यूजर के डिवाइस पर ही तैयार होता है। इस प्रक्रिया में किसी भी कंटेंट को थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं किया जाता है। आने वाले हफ्तों में कुछ चुनिंदा भाषाओं के साथ यह सुविधा वैश्विक स्तर पर उपलब्ध होगी। कंपनी इस फीचर में और अधिक भाषाओं को जोड़ने की योजना बना रही है। वाट्सएप ने ब्लाग में लिखा, जब आप बहुत दूर हों तब अपने प्रियजन की आवाज सुनने में कुछ खास बात होती है।
ऐसे करें नए फीचर का उपयोग
• सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन कर सेटिंग्स और चैट्स पर जाएं
• चैट पर ही वायस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट का आप्शन मिलेगा
• वायस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट को आसानी से आन आफ कर सकेंगे
• वायस मैसेज को देर तक दबाएं
ट्रांसक्राइब पर टैप कर वायस नोट की ट्रांसक्रिप्ट तैयार करें