अमेठी सिटी। शारदीय नवरात्र के पहले ही दिन शिक्षक की परिवार समेत गोलियों से हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी है। पुलिस अब मामले में प्रभावी पैरवी कर आरोपी को जल्द सजा दिलाने की कोशिश में जुटी है।
- Yogi cabinet : योगी कैबिनेट ने 12 प्रस्तावों पर लगाई मुहर
- आदेश : किसी भी शिक्षक / शिक्षिका को अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत न किया जाय
- Primary ka master: कस्तूरबा में निकली शिक्षकों की भर्ती , करें आवेदन
- Primary ka master: 174 स्कूलों को जारी किया गया नोटिस
- Primary ka master: स्कूल पढ़ाकर लौट रही शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत, पति सहित दो घायल
रायबरेली जनपद के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर निवासी शिक्षक सुनील कुमार, पत्नी पूनम, बेटी सृष्टि व लाडो की तीन अक्तूबर को शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के अहोरवाभवानी कस्बा स्थित किराए के मकान में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। मामले में सुनील के पिता रामगोपाल की तहरीर पर रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के तेलियाकोट निवासी चंदन वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया था। मामले में एसटीएफ टीम ने चंदन को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार किया था। इस हाईप्रोफाइल मामले की जांच सीओ डॉ. अजय सिंह ने की।
आरोपी चंदन द्वारा शिक्षक पत्नी से प्रेम संबंध में दरार पड़ने के बाद हत्या करने की बात स्वीकार करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एकत्र करते हुए 27 दिन में जांच पूरी की। जांच पूरी करने के बाद चंदन के खिलाफ आरोपपत्र तैयार कर कोर्ट में दाखिल किया। एसपी अनूप सिंह ने बताया कि मामले की जांच पूरी हो गई है। आरोपपत्र कोर्ट में दाखिल किया गया है। पूरे मामले की प्रभावी पैरवी कर आरोपी को जल्द सजा दिलाते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा