अमेठी सिटी। शारदीय नवरात्र के पहले ही दिन शिक्षक की परिवार समेत गोलियों से हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी है। पुलिस अब मामले में प्रभावी पैरवी कर आरोपी को जल्द सजा दिलाने की कोशिश में जुटी है।
- वाह रे शिक्षा विभाग: फर्जी शिक्षक बता रिक्शा चालक को भेज दिया 51 लाख की रिकवरी का नोटिस, देख रह गया हक्काबक्का
- Primary ka master: प्रशिक्षण से गायब मिले 75 में से 56 नोडल शिक्षक
- UP में IPS अफ़सरो के तबादले
- Primary ka master: पत्नी ने पार कीं हदें: महंगे शौक पूरे करने के लिए होटल में ले जाकर शिक्षक पति के साथ किया घिनौना काम; हाथ भी तोड़ा
- UPPCS CSAT 2024 PAPER डाउनलोड करें
रायबरेली जनपद के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर निवासी शिक्षक सुनील कुमार, पत्नी पूनम, बेटी सृष्टि व लाडो की तीन अक्तूबर को शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के अहोरवाभवानी कस्बा स्थित किराए के मकान में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। मामले में सुनील के पिता रामगोपाल की तहरीर पर रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के तेलियाकोट निवासी चंदन वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया था। मामले में एसटीएफ टीम ने चंदन को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार किया था। इस हाईप्रोफाइल मामले की जांच सीओ डॉ. अजय सिंह ने की।
आरोपी चंदन द्वारा शिक्षक पत्नी से प्रेम संबंध में दरार पड़ने के बाद हत्या करने की बात स्वीकार करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एकत्र करते हुए 27 दिन में जांच पूरी की। जांच पूरी करने के बाद चंदन के खिलाफ आरोपपत्र तैयार कर कोर्ट में दाखिल किया। एसपी अनूप सिंह ने बताया कि मामले की जांच पूरी हो गई है। आरोपपत्र कोर्ट में दाखिल किया गया है। पूरे मामले की प्रभावी पैरवी कर आरोपी को जल्द सजा दिलाते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा