बहराइच। वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण ने बताया कि जनपदीय कोषागार कार्यालय से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर्स जिनका नवंबर में जीवित प्रमाण पत्र जमा किया जाना है। ऐसे पेंशनर्स अपनी सुविधानुसार अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र-साइबर कैफे, डाकघर इत्यादि में जाकर जीवन प्रमाण वेबसाइट जीवनप्रमाण डाट जीओवी डाट इन पर डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) जनरेट कर कोषागार कार्यालय को आनलाइन जमा कर सकते है। इस प्रक्रिया में पेंशनर्स को हार्डकॉपी भरकर कोषागार में देने और न ही कोषागार में आने की आवश्यकता रहेगी।
- Primary ka master: लिपिक को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते पकड़ा, निलंबित शिक्षिका को बहाल करने की एवज में मांगे थे रुपये
- अंशकालिक अनुदेशकों का नवीन विद्यालय के लिए संविदा नवीनीकरण के द्वितीय चरण की समय-सारिणी।
- डिमोशन लेकर ट्रांसफर लेने वालों को चयन वेतनमान का लाभ नहीं
- Primary ka master: शिक्षकों को अल्टीमेटम, यू डायस प्लस पोर्टल का डाटा पूर्ण नहीं हुआ तो रुकेगा वेतन
- किसी बच्चे की अपार आईडी बनाना अनिवार्य नहीं।