मैनपुरी, फर्जी अंकपत्र के सहारे नौकरी कर रहे सहायक अध्यापक को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। शिक्षक का बीटीसी का अंकपत्र जांच में फर्जी निकला है। बर्खास्त शिक्षक के खिलाफ एफआईआर भी कराई जाएगी।

- FAQ: नए आधार जिसमें जन्म वर्ष लिखा होता है, पूरी जन्म तिथि ज्ञात करने का कोई तरीका कोई लिंक हो तो बता दें?
- अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें मुख्य डाक्यूमेंट्स
- अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए मुख्य डाक्यूमेंट्स
- यूपी के स्कूलों की बदली टाइमिंग, जिलाधिकारियों को मिले सख्त निर्देश; श्रमिकों को मिलेगी दोपहर में छूट
- इस जिले के विद्यालयों में कल 5 अप्रैल को अवकाश घोषित , देखें आदेश
एक माह पूर्व भी सुल्तानगंज ब्लाक क्षेत्र के एक विद्यालय में तैनात शिक्षक को फर्जी तरीके से भर्ती होने पर बर्खास्त किया गया था। अब घिरोर ब्लाक क्षेत्र में तैनात शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। घिरोर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम नगला चाहर स्थित प्राथमिक पाठशाला में तैनात सहायक अध्यापक अवनीश कुमार को बुधवार को जनपदीय चयन समिति ने बर्खास्त कर दिया।
शिक्षक के फर्जी तरीके से भर्ती होने की शिकायत बुलंदशहर बीएसए से की गई थी। बुलंदशहर बीएसए की सूचना पर ही मैनपुरी बीएसए दीपिका गुप्ता ने शिक्षक के अभिलेखों की जांच कराई थी। जांच में शिक्षक अवनीश का बीटीसी अंकपत्र फर्जी पाया गया। जिसके चलते बर्खास्त किया गया। बताया गया है कि बर्खास्त शिक्षक वर्ष 2014 में 10 हजार शिक्षक भर्ती में बुलंदशहर में नियुक्त हुआ था। वर्ष 2023 में स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत मैनपुरी के घिरोर स्थित पाठशाला में आया था।