ज्ञानपुर। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बुधवार को भदोही ब्लॉक के तीन और ज्ञानपुर ब्लॉक के दो विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी से नदारद 16 शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक दिया। निरीक्षण के दौरान बीएसए को ज्ञानपुर ब्लॉक के दो विद्यालयों में एक-एक शिक्षक अनुपस्थित मिले। वहीं भदोही ब्लॉक के दरूनहां में 9 शिक्षक नदारद मिले।

- इस हफ्ते सताएगी गर्मी, चार दिन हीटवेव का अलर्ट
- स्कूल में बच्चों के सामने जाम छलकाने पर दो शिक्षक सस्पेंड
- फोनपे के जरिए यूपीआई लेन-देन में हुई परेशानी
- बच्चों के प्रवेश की सूचना पोर्टल पर दें
- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के हिंदी के प्रश्नों पर की आपत्ति
बीएसए के निरीक्षण में भदोही ब्लॉक के अर्जुनपुर में शिक्षामित्र कमलेश कुमार व चेतनीपुर में आशीष मौर्या नदारद मिले।
इसी तरह दरूनहां में आदर्श कुमार, प्रिया शर्मा, सुरज त्रिपाठी, अरविंद पटेल, जिउत राम कन्नौजिया, कंचन दुबे, राम प्रकाश मौर्या, सत्य प्रकाश सिंह, संध्या गायब रहीं।
वहीं रामपुर में आनंद कुमार विश्वेश्वर नाथ गुप्ता और अश्वनी वर्मा अनुपस्थित मिले। इसी तरह ज्ञानपुर ब्लॉक के घरवन में शीलू गुप्ता और ज्ञानुपर में अनुज देवी नदारद मिली। बीएसए ने सभी का वेतन रोक दिया है। संवाद