संतकबीरनगर। जिले में परिषदीय स्कूलों की अब सोशल ऑडिट होगी। मदनमोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की टीम जिले के 251 स्कूलों की ऑडिट करेगी। विद्यालयों में हुए कार्य को देखेगी। साथ ही बच्चों के शैक्षिक स्तर को जानेगी। बीएसए ने सभी बीईओ को टीम का सहयोग का निर्देश दिया है।
- लापता तीन शिक्षकों पर शिकंजा सेवा समाप्त करने की तैयारी
- सीयूईटी पीजी : 13 मार्च से होगी कंप्यूटर आधारित परीक्षा
- 200 पदों पर महिला अभ्यर्थियों की होगी भर्ती
- यातायात पुलिस में बने महिला विंग, 10 हजार पद करें सृजित
- बायोमीट्रिक से दूरी बना रहे स्कूल
जिले में 1247 परिषदीय स्कूल है। इन स्कूलों में पढ़ाई का स्तर कैसा है और बच्चों को क्या-क्या सुविधाएं मिल रही है। कितने शिक्षक है और शिक्षक व बच्चों का अनुपात क्या है। साथ ही एमडीएम की गुणवत्ता, भवन की गुणवत्ता, अब तक कंपोजिट ग्रांट के तहत खर्च हुए रकम आदि की सोशल आडिट की जानी है। जिसके लिए शासन स्तर से विश्वविद्यालयों को जिला एलाट किया गया है। जिसमे जिले में मदनमोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की टीम को ऑडिट का जिम्मा दिया गया है। टीम ने इसके लिए कुल 251 विद्यालयों को चिन्हित किया है। इन विद्यालयों में जल्द ही टीम आएगी और अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके लिए बीएसए ने सभी बीईओ और प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि विश्वविद्यालय टीम को अभिलेख उपलब्ध कराया जाए और ऑडिट में उनका सहयोग किया जाए।
बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की टीम 251 स्कूलों की सोशल आडिट करेगी। इसकी सूची आ चुकी है। इन विद्यालयों के शिक्षकों को सहयोग करने का निर्देश दिए गए हैं।