संतकबीरनगर। जिले में परिषदीय स्कूलों की अब सोशल ऑडिट होगी। मदनमोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की टीम जिले के 251 स्कूलों की ऑडिट करेगी। विद्यालयों में हुए कार्य को देखेगी। साथ ही बच्चों के शैक्षिक स्तर को जानेगी। बीएसए ने सभी बीईओ को टीम का सहयोग का निर्देश दिया है।
- डी०एल०एड० (बी०टी०सी०) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर परीक्षा अगस्त 2024 के अंकानुसंधान हेतु ऑनलाइन आवेदन पूरित किये जाने के सम्बन्ध में।
- लखनऊ में सभी तरह के धरना प्रदर्शन पर रोक, 12 जनवरी तक BNS की धारा 163 लागू
- 16 नवंबर को जनपद में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला का रहेगा अवकाश , देखें आदेश
- ज्ञापन : बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश नियंत्रणाधीन विद्यालयों में कार्यरत भारांक रहित शिक्षकों के अंतर्जपदीय स्थानांतरण हेतु नीति में परिवर्तन का अनुरोध विषयक
- बेसिक शिक्षा परिषद् के अधीन कार्यरत् शिक्षक/ शिक्षिका / कर्मचारी के निलम्बन, जांच प्रक्रिया एवं निलम्बन से बहाली के सम्बन्ध में
जिले में 1247 परिषदीय स्कूल है। इन स्कूलों में पढ़ाई का स्तर कैसा है और बच्चों को क्या-क्या सुविधाएं मिल रही है। कितने शिक्षक है और शिक्षक व बच्चों का अनुपात क्या है। साथ ही एमडीएम की गुणवत्ता, भवन की गुणवत्ता, अब तक कंपोजिट ग्रांट के तहत खर्च हुए रकम आदि की सोशल आडिट की जानी है। जिसके लिए शासन स्तर से विश्वविद्यालयों को जिला एलाट किया गया है। जिसमे जिले में मदनमोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की टीम को ऑडिट का जिम्मा दिया गया है। टीम ने इसके लिए कुल 251 विद्यालयों को चिन्हित किया है। इन विद्यालयों में जल्द ही टीम आएगी और अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके लिए बीएसए ने सभी बीईओ और प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि विश्वविद्यालय टीम को अभिलेख उपलब्ध कराया जाए और ऑडिट में उनका सहयोग किया जाए।
बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की टीम 251 स्कूलों की सोशल आडिट करेगी। इसकी सूची आ चुकी है। इन विद्यालयों के शिक्षकों को सहयोग करने का निर्देश दिए गए हैं।