राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) से जुड़े सदस्य अब भीम ऐप के जरिए भी अपने खाते में भुगतान कर सकेंगे। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की सहायक कंपनी, एनपीसीआई भीम सर्विसेज लिमिटेड (एनबीएसएल) ने यह सुविधा शुरू कर दी है।
इसके बाद सदस्यों के पास अपने खाते में भुगतान के कई विकल्प मौजूद होंगे। इससे पहले क्यूआर कोड के जरिए भुगतान की सुविधा सदस्यों को दी गई थी। एनबीएसएल के मुताबिक, भीम ऐप की यह सुविधा भारत कनेक्ट के माध्यम से संचालित होती है, जो ग्राहकों के लिए बेहद आसान और पूरी तरह सुरक्षित है।
इस ऐप से भुगतान करने के लिए एनपीएस सदस्यों को सिर्फ मोबाइल नंबर और कुछ मूलभूत जानकारियां उपलब्ध करानी होगी, जिसके बाद यह सुविधा सक्रिय हो जाएगी।
- सीधी भर्तियों के कटऑफ जारी
- जनपद में आठवीं तक के स्कूल आज और कल रहेंगे बंद
- आज बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल
- निजी स्कूलों के लिए आरटीई में कम से कम 10 आवेदन अनिवार्य
- JOB : प्रवक्ता की तरह एलटी ग्रेड भर्ती भी अब दो चरणों में होगी, नई भर्ती के लिए 8905 पदों का मिला है अधियाचन
टियर-1 और टियर-2 खाते में सीधे भुगतान होगा
भीम ऐप के जरिए एनपीएस से जुड़े सदस्य अपने टियर-1 या टियर-2 खाते में सीधे भुगतान कर सकते हैं। भुगतान के बाद एक ही कार्य दिवस में रकम सदस्य के खाते में दर्ज हो जाएगी। एनबीएसएल के अनुसार, इसकी मदद से सदस्य के योगदान को बिना समय गंवाए सही ढंग से निवेश किया जा सकेगा। इसका सीधा फायदा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को मिलेगा और उन्हें सही वित्तीय और पेंशन योजना बनाने में सुविधा मिलेगी।
● सबसे पहले भीम ऐप खोलकर होम स्क्रीन पर ‘रिचार्ज और बिल पे’ सेक्शन में जाएं और ‘व्यू ऑल’ पर क्लिक करें।
● इसके बाद ‘अदर कैटेगरी’ में जाएं और ‘एनपीएस’ का विकल्प चुनें।
● वहां पर दिख रहे आवश्यक विवरण जैसे – परमानेंट रिटायरमेंट खाता संख्या (पीआरएएन) या 10 अंकों का मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, टियर-1 या टियर-2 खाते का विवरण और योगदान राशि दर्ज करें।
● नियम और शर्तों के चेक बॉक्स पर टिक करने के बाद ‘गेट बिल डिटेल्स’ पर क्लिक करें।
● फिर ‘बिल इंफो’ पर जाएं एनपीएस इनवेस्टमेंट और खाते का ब्योरा जांचें।
● भुगतान का तरीका चुनें और ‘पे’ पर क्लिक करके भुगतान को पूरा करें।