अमेठी सिटी। जिले में बाल वाटिका से कक्षा दो तक के लिए बच्चों का निपुण आकलन किया जाना है, जिसके लिए डीएलएड प्रशिक्षुओं को विद्यालयों में भेजा जाएगा। जहां वह कक्षा एक और दो के बच्चों का निपुण आकलन करेंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग व डायट की ओर से तैयारी चल रही है।
- उत्तर प्रदेश: संत रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित!
- Primary ka master: 116 एआरपी की चयन प्रक्रिया शुरू
- भर्ती प्रक्रिया से जुड़े मामले में आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं, राज्य मनमानी नहीं कर सकते : शीर्ष कोर्ट
- Primary ka master: इस जिले में भी विद्यालय 14 तक बंद
- आठवां वेतन आयोग: केंद्रीय बलों की मांगें और अपनी रिपोर्ट में दिए 12 महत्वपूर्ण सुझाव
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2023/08/AddText_08-13-09.46.07-1024x628.jpg)
जिले में प्राइमरी व कंपोजिट विद्यालयों की कुल संख्या 1335 है, जहां डीएलएड प्रशिक्षु निपुण आकलन करेंगे। पहले चरण में करीब 50 प्रतिशत विद्यालयों को शामिल किया जाएगा। वहीं बाकी बचे विद्यालयों का आकलन फरवरी में होगा। बेसिक शिक्षा विभाग में प्रशिक्षण के जिला समन्वयक अभिनव पांडेय ने बताया कि पिछले साल एक बार में ही सभी बच्चों का आकलन हुआ था, इस बार दो बार में प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
पिछले सत्र में प्रत्येक विद्यालय में 12 बच्चों का आकलन किया गया था जहां 12 से कम बच्चे हों, वहां सभी बच्चों का आकलन निपुण एप के माध्यम से किया गया था। अभी तक निपुण आकलन की तारीख निश्चित नहीं हुई है। शीघ्र ही दिसंबर में इसे पूरा कराया जाएगा।
बच्चों को किया जागरूक अमेठी सिटी। मिशन शक्ति विशेष
अभियान के तहत शुक्रवार को गौरीगंज के प्राथमिक स्कूल असैदापुर में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसमें बच्चों को लिंग आधारित हिंसा की जानकारी देते हुए बचाव की विधि बताई गई। वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर गायत्री ने स्कूल में मौजूद सभी छात्र-छात्राओं को बाल अधिकार, महिला हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने, अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पूजा देवी सहित विद्यालय के लोग मौजूद रहे। (संवाद