श्रावस्ती। दूसरे के प्रमाणपत्र पर बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात पांच सहायक शिक्षकों को सोमवार देर शाम बीएसए अजय कुमार गुप्ता ने बर्खास्त कर दिया। जून में भी फर्जी दस्तावेज पर नौकरी कर रहे पांच शिक्षकों को बर्खास्त किया गया था। पांच और शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच चल रही है।
बीएसए ने बताया कि जमुनहा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय ददौरा के सहायक अध्यापक विनोद कुमार, प्राथमिक विद्यालय नगईगांव के सतीश, त्रिलोकपुर के राहुल वर्मा

- दूरस्थ बीएड प्रवेश
- BPSC परीक्षा कैलेंडर 2025 हुआ जारी , देखें
- RRB ALP Upcoming Vacancies 2025, Total Vacancies – 9970, देखें नोटीफिकेशन
- राहुल पाण्डेय अविचल की कलम से आज की सुनवाई का सारांश
- सुप्रीम कोर्ट सुनवाई अपडेट (पदोन्नति प्रकरण) ✍️ राघवेन्द्र पाण्डेय की कलम से
व प्राथमिक विद्यालय जोगन भरिया के कर्मवीर सिंह, लक्ष्मनपुर मजगवां के सुमित शर्मा के विरुद्ध 2017 में शिकायत मिली थी कि सभी दूसरे के प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे हैं। जांच में आरोप सही मिले। सभी को कारण बताओ नोटिस दिया गया, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की गई।
बर्खास्त शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही उनसे अब तक प्राप्त किए वेतन की रिकवरी भी की जाएगी। शेष शिक्षकों की जांच अभी जारी है। – अजय कुमार गुप्ता, बीएसए