देवरिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। इस दौरान परिषदीय विद्यालयों में फर्जी पत्रकारों व अन्य असामाजिक तत्वों के अनाधिकृत प्रवेश को निषेध करने की मांग की। महासंघ ने ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही किए जाने के संबंध में बीएसए से मांग किया। साथ ही संगठन ने जनपद के मान्यताप्राप्त पत्रकारों की सूची जारी करने के लिए जिला सूचना अधिकारी को पत्र प्रेषित करने के लिए भी बीएसए से मांग किया।
जिला संयोजक ने देसही देवरिया के कंपोजिट स्कूल हेतिमपुर में तथाकथित भोज के संबंध में समाज और और मीडिया में किए जा रहे दुष्प्रचार पर भी विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि विभागीय जांच में लगाया गया आरोप आधारहीन और ग़लत पाया गया है। इस लिए ऐसा कुत्सित प्रयास करते हुए शिक्षकों, विभाग और सरकार की छवि खराब करने वाले व्यक्ति के कृत्य की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाए। बीएसए ने ऐसे प्रकरणों के सम्बन्ध में जिला सूचना अधिकारी एवं उच्चाधिकारियों से बात कर समाधान का आश्वासन दिया। मुलाकात के समय महासंघ के पदाधिकारी गण अशोक तिवारी, गोविन्द सिंह,रामबालक सिंह, नर्वदेश्वर मणि, शिखर शिवम, राज शंकर आर्य, जितेन्द्र प्रजापति आदि उपस्थित रहे।