जामो (अमेठी)। परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सहित अन्य व्यवस्था की हकीकत देखने के लिए शुक्रवार को डीएम निशा अनंत अचानक प्राथमिक स्कूल भोए पहुंच गईं। स्कूल में शिक्षक की भूमिका में आईं डीएम ने बच्चों से किताब पढ़वाने के साथ ही उनसे सवाल-जवाब कर शैक्षिक क्षमता का आकलन किया
- 69000 शिक्षक भर्ती : फिर से निराश हुए अभ्यर्थी, नहीं हो सुनवाई, अगली डेट 19 नवंबर प्रस्तावित
- जनपद में छात्र उपस्थिति और एमडीएम पंजिका को ऑनलाइन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है , देखें यह आदेश
- 16 नवंबर का इस जनपद में अवकाश घोषित , देखें आदेश
- UPSSSC कार्यक्रम हुआ जारी, देखें एग्जाम डेट
- वर्ष 2023-24 के स्थल परिवर्तन अनुमोदित एवं अन्य वर्षों के अनारम्भ/अवशेष निर्माण कार्यो वाले विद्यालयों में निर्माण कार्य शुरू कराये जाने के सम्बन्ध में।
कई बच्चे डीएम के सवालों के जवाब नहीं दे पाए।
शैक्षिक स्तर संतोषजनक नहीं मिलने पर शिक्षकों को सुधार करने का निर्देश दिया। डीएम ने बच्चों से दोपहर के भोजन की जानकारी ली। बच्चों द्वारा बताया गया कि आज खाने में तहरी मिली थी। डीएम ने शैक्षिक कक्ष की खिड़कियों में जाली लगवाने को भी कहा।
प्रसाधन भवन में पानी नहीं आने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। शिक्षक ने बताया कि मोटर खराब हो गया है। इसके बाद डीएम ने तत्काल मोटर सही करवाते हुए जलापूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया। बीएसए संजय कुमार तिवारी ने बताया कि स्कूल में मिली कमियों को दूर करते हुए जांच आख्या मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।