लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में मंगलार को आयोजित निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) में 93 फीसदी बच्चे उपस्थित हुए। कक्षा चार से आठ के बच्चों ने परीक्षा दी। प्राइमरी के बच्चों के शैक्षिक स्तर परखने के लिये जिले 1618 प्राइमरी स्कूलों में दो दिवसीय नैट परीक्षा का आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने ओएमआर शीट पर परीक्षा दी। बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि दो दिवसीय नैट शांतिपूर्वक संपन्न हुई। ओएमआर का मूल्यांकन परख ऐप से होगा। परिणाम के आधार पर स्कूलों की रैकिंग बनेगी।

- दूरस्थ बीएड प्रवेश
- BPSC परीक्षा कैलेंडर 2025 हुआ जारी , देखें
- RRB ALP Upcoming Vacancies 2025, Total Vacancies – 9970, देखें नोटीफिकेशन
- राहुल पाण्डेय अविचल की कलम से आज की सुनवाई का सारांश
- सुप्रीम कोर्ट सुनवाई अपडेट (पदोन्नति प्रकरण) ✍️ राघवेन्द्र पाण्डेय की कलम से