शाहजहांपुर। परिषदीय प्राथमिक, उच्चप्राथमिक और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में हमारे शिक्षक फोटो फ्रेम लगाने से कतरा रहे हैं। बार-बार पत्र लिखने के बावजूद जिलों से इसकी ढंग से जानकारी नहीं दी जा रही है। निरीक्षण के दौरान अधिकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के बारे में जानकारी आसानी से ले सकें, इसलिए इसे लगवाया जा रहा है। खासकर निरीक्षण के समय कौन उपस्थित या अनुपस्थित है, इसकी जानकारी मिल जाएगी। अब स्कूली शिक्षा महानिदेशालय की ओर से इन सभी विद्यालयों से हमारे शिक्षक फोटो फ्रेम लगाने के बारे में जानकारी मांगी गई है।

- नए आईटीआर फॉर्म में आवास ऋण और टीडीएस कटौती का पूरा ब्याेरा देना होगा
- ‘संवैधानिक पदों पर नहीं हो सकता है आरक्षण’
- डीएलएड प्रशिक्षु किया गिरफ्तार,छात्राएं महिला शिक्षिका के साथ पहुंचीं कोतवाली पुलिस जांच में जुटी
- मौसम अपडेट: यूपी में भीषण गर्मी का दौर शुरू… 14 से लू की चेतावनी, 15 से अधिक जिलों में पारा 40 डिग्री पार
- बेसिक स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश में रामायण और वेद पर होगी कार्यशाला
प्रति शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक 150-150 रुपये की धनराशि हर विद्यालय को भेजी गई थी। यह धनराशि बीते मार्च महीने में ही भेज दिया था, और 20 मार्च तक इन्हें विद्यालयों में प्रदर्शित किया जाना था। शिक्षक की फोटो सहित नाम, शैक्षिक योग्यता, उपलब्धि, विद्यालय में तैनाती की तारीख, आवंटित विषय, मोबाइल नंबर व आवंटित विषय इत्यादि की जानकारी दी जानी है। जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी से इसके बारे में ब्योरा मांगा गया है। धन भेजे जाने के सात महीने बीतने के बावजूद शिक्षक फोटो फ्रेम लगाने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।