मथुरा (छोटी सी बात)। राया खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा बीएसए को अवगत कराया कि इं.प्र.अ. उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरनी पूनम गर्ग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में शासन द्वारा प्राप्त कम्पोजिट ग्रान्ट की धनराशि का उपयोग नहीं किया गया है जिसके कारण विद्यालय के विभिन्न कार्यों को पूरा नहीं कराया जा सका है।

- NPS साइट पर login में UPS का option भी Active कर दिया गया है..
- Primary ka master: शिक्षिका और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निलंबित, एक-दूसरे को जमीन पर पटक-पटककर पीटा
- इस माह से आयकर व बचत पर ब्याज समेत कई नियमों में हो रहा बदलाव
- अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए वेबसाइट लिंक, स्थानांतरण आवेदन प्रारंभ
- SMC : विद्यालय प्रबंध समिति का एजेंडा एवं बैठक कार्यवृत्त माह अप्रैल 2025
शिक्षिका द्वारा जुलाई 2024 में विभाग को गुमराह कर बाल्य देखभाल अवकाश लिया गया। अवकाश का उपभोग शादी विवाह पार्टी में जाकर करने के आरोप में निलम्बन करने की संस्तुति की गई। बीएसए ने शिक्षिका पूनम गर्ग को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी राया में सम्बद्ध किया है।