स्पोर्ट्स कॉलेज में होने वाली विद्यालीय 68वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आ रहे शिक्षकों व बच्चों के होटल में रुकने पर यहां के शिक्षकों की निगरानी में ड्यूटी नहीं लगेगी।

- बेसिक शिक्षा विभाग में एक और बड़े घोटाले का खुलासा, गैरहाजिरी पर वेतन दनादन, घोटाले का फेरा आधा तेरा आधा मेरा
- चीन में अनिवार्य होगा डिजिटल उपवास
- शिक्षामित्र स्पेशल अपडेट
- विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ ने सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन
- 𝐒𝐁𝐓𝐂-𝟐𝟎𝟎𝟒 𝐑𝐓𝐈 𝐒𝐂𝐄𝐑𝐓 𝟐𝟎𝟐𝟓: 𝐒𝐁𝐓𝐂-𝟐𝟎𝟎𝟒 के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं आप सभी क़ो अवगत कराना है कि दिनांक 14/02/2025 क़ो 𝐒𝐂𝐄𝐑𝐓 𝐔𝐏 से जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत निम्नलिखित दो बिंदुओं पर सूचना मांगी गयी थी –
संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार ने यह आश्वासन शनिवार को उप्र. माध्यमिक शिक्षिक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ. आरपी मिश्र से हुई वार्ता के दौरान दिया है। डीआईओएस द्वारा एथलेटिक्स प्रतियोगिता को लेकर जिले के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की होटलों में प्रतिभागियों की सुरक्षा में ड्यूटी लगाए जाने का विरोध जताया था। संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरके त्रिवेदी आदि ने जेडी समेत अन्य को पत्र लिखकर होटल में लगी ड्यूटी निरस्त करने की मांग की थी। जेडी ने शिक्षकों की होटल में लगी ड्यूटी निरस्त करने के लिये डीआईओएस को निर्देश दिये हैं।