स्पोर्ट्स कॉलेज में होने वाली विद्यालीय 68वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आ रहे शिक्षकों व बच्चों के होटल में रुकने पर यहां के शिक्षकों की निगरानी में ड्यूटी नहीं लगेगी।

- 20 मई से 15 जून तक बंद रहेगे परिषदीय विद्यालय
- हर महीने मिड-डे-मील के नमूनों की होगी जांच
- गर्मी की छुट्टियों में बच्चे बनेंगे राम-लक्ष्मण, रामायण से सीखेंगे भारतीय संस्कृति के तत्व
- यूपी में 18 मई तक जबरदस्त गर्मी, दिन झुलसाएंगे, रात भी तपेगी
- पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजनान्तर्गत छात्रों को सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रिशन के अन्तर्गत माह-मार्च, 2025 में उपलब्ध करायी गयी धनराशि के सापेक्ष उपभोग की सूचना निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार ने यह आश्वासन शनिवार को उप्र. माध्यमिक शिक्षिक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ. आरपी मिश्र से हुई वार्ता के दौरान दिया है। डीआईओएस द्वारा एथलेटिक्स प्रतियोगिता को लेकर जिले के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की होटलों में प्रतिभागियों की सुरक्षा में ड्यूटी लगाए जाने का विरोध जताया था। संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरके त्रिवेदी आदि ने जेडी समेत अन्य को पत्र लिखकर होटल में लगी ड्यूटी निरस्त करने की मांग की थी। जेडी ने शिक्षकों की होटल में लगी ड्यूटी निरस्त करने के लिये डीआईओएस को निर्देश दिये हैं।