संसू, जागरण, प्रतापगढ़ : परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे भी डेस्क बेंच पर बैठ सकेंगे। 15 दिसंबर तक इन विद्यालयों के नौनिहालों के लिए डेस्क बेंच की व्यवस्था बेसिक शिक्षा विभाग करने जा रहा है।
देखा जाए तो जिले में कुल 2372 परिषदीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इनमें से 1636 प्राथमिक, 374 संविलियन तथा 362 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। 362 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में से सिर्फ 20 प्रतिशत विद्यालयों में ही डेस्क बेंच उपलब्ध है। बाकी बचे 80 प्रतिशत विद्यालयों में बच्चे अभी टाटपट्टी पर ही बैठ रहे हैं। इन विद्यालयों में तीन सीटर
- 2567 पदों के सापेक्ष 8337 मुख्य अभ्यर्थी डीवी के लिए शार्टलिस्ट हुए
- UP Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव नतीजे
- NAT EXAM 2024 : नेट 2024 में कितने प्रश्न सही पर ग्रेड, देखें
- NAT 2024 हेतु प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण
- Primary ka master: कोहरे के कारण हुए हादसे में शिक्षक की मौत, बाइक से जा रहे थे स्कूल, सामने से आए वाहन ने कुचला
सभी उच्च प्राथमिक स्कूलों के बच्चे डेस्क बेंच पर बैठ कर पढ़ाई कर सकेंगे। जिन स्कूलों में अभी तक डेस्क बेंच नहीं थी, वहां 15 दिसंबर तक यह पहुंच जाएगी। डेस्क बेंच की आपूर्ति के लिए टेंडर करा दिया गया है। – भूपेंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी 6 बच्चे
डेस्क बेंच जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग के निर्माण सामन्वयक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि कुल 5433 सेट तीन सीटर डेस्क बेंच की आपूर्ति बाकी बचे स्कूलों में 15 दिसंबर 2024 तक की जानी है।