NAT 2025 special
♦️परख ऐप को अपडेट किया गया है। कृपया प्ले स्टोर से अपडेट कर लीजिए। अपडेट करने के बाद एक बार लॉग आउट करके दोबारा लॉगिन कर लीजिए।
♦️दोबारा लॉगिन करने में आपकी लॉगिन आईडी और पासवर्ड आपका रजिस्टर्ड नंबर ही रहेगा।
♦️अपडेट और लॉगआउट और दोबारा लॉगिन करने के बाद प्राथमिक वाले शिक्षक साथी Class 1-3, Class 3-5 ऑप्शन में सभी बच्चे अवश्य चेक कर लीजिए और उच्च प्राथमिक वाले शिक्षक साथी Class 6-8 ऑप्शन में सभी बच्चे जरूर चेक कर लीजिए।
♦️’Phone Check’ ऑप्शन में जा कर इंटरनेट और कैमरा परफॉर्मेंस चेक करना न भूलें।
♦️परख ऐप को डाउनलोड करने का लिंक👇🏻
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.technosys.omrparakhbasic
VSK का नंबर 05223538777
आगामी माह नवम्बर 2024 को होने वाले NAT परीक्षा मे OMR Sheet की स्कैनिंग परख एप्प से की जानी है। एप्प पर छात्र संख्या कम प्रदर्शित होने की समस्या का समाधान किया जा चुका है।
परीक्षा मे किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति न उत्पन्न हो इसके लिए विद्यालय के सभी शिक्षक परख एप्प को download कर ले। साथ ही साथ सुनिश्चित हो ले कि कक्षावार छात्रों के नामांकन के सापेक्ष एप्प पर छात्र प्रदर्शित हो रहे।
- NEP-NCF 2023 के अनुसार निपुण भारत मिशन अंतर्गत शिक्षा विभाग उ.प्र. द्वारा जारी नवीन निपुण लक्ष्य
- समयबद्ध /महत्वपूर्ण : निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट (NAT-2024) के आयोजन हेतु संशोधित तिथि के सम्बन्ध में
- NAT – 2024 OMR Scanning Status: दिए गए लिंक के द्वारा अपने NAT परीक्षा से संबंधित विकास क्षेत्र/ विद्यालय के प्रगति की स्थिति देखा जा सकता है।
- अतिमहत्वपूर्ण सूचना: समस्त ARP/शिक्षक संकुल/प्रधानाध्यापक/शिक्षकगण ध्यान दें। आज/कल यदि किसी विद्यालय का डाटा सिंक नहीं हुआ है तो निम्न स्टेप फॉलो कराएं/करें।
- NAT 2024 हेतु परख ऐप के माध्यम से OMR स्कैन की स्टेटस रिपोर्ट देखने हेतु लिंक,विद्यालय का UDISE Code अंकित करें तथा देखें की विद्यालयवार कितनी सूचना सबमिट की जा चुकी है