बिलारी। नगर के बीआरसी केंद्र पर परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक का आयोजन हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी ने अनेकों बिंदुओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भारी तादाद में शिक्षक बैठक में मौजूद रहे।
- दसवीं पास भी कर सकेंगे रेलवे की ग्रुप डी नौकरियों को आवेदन
- आठवीं तक के स्कूल 11 तक बंद
- विवाहित महिला शिक्षामित्रों का दूसरे जिलों में हो सकेगा स्थानांतरण
- लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जल्द
- आंगनबाड़ियों में पढ़ने वाले बच्चों को भी कूली विद्यार्थियों की तरह मिलेगी पहचान
बुधवार को बैठक में अपार आईडी, नेट परीक्षा के बारे में बताया गया। इसके अलावा विद्यालय प्रबंध समिति के गठन को कहा। कंपोजिट ग्रांट धनराशि के उपयोग, शारदा कार्यक्रम, जर्जर भवन की सूचना आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। खंड शिक्षा अधिकारी अजहरे आलम, एसआरजी संजय विशाल नेगी ने शिक्षकों से संवाद किया। शिक्षण व्यवस्था को दुरुस्त रखने के टिप्स दिए गए।
इस मौके पर संतोष कुमार, फरहत अली, राजीव कुमार, अखलाक हुसैन, सुलेमान अंसारी, जुल्फिकार हुसैन, खदीजा बेगम, सिमी सदफ, अर्चना सिंह, अरुणा रानी, सरिता चौधरी, अखलाक हुसैन, सुदेश कुमार, जुल्फिकार हुसैन, सतपाल चौधरी, मुकेश कुमार, मोहम्मद अफजाल, सुमन सक्सेना, बरखा, सीमा, संतोष शुक्लास सरिता सिंह, अभिनव रस्तोगी, आदि सहित अनेकों शिक्षक मौजूद रहे।