बिलारी। नगर के बीआरसी केंद्र पर परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक का आयोजन हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी ने अनेकों बिंदुओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भारी तादाद में शिक्षक बैठक में मौजूद रहे।
- Teacher diary: दिनांक 29 नवम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- जनपद में दिनांक 29 नवंबर 2024 एवं 30 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाली निपुण एसेसमेंट टेस्ट परीक्षा निरस्त
- Primary ka master: परिषदीय शिक्षिकों की समस्याओं को लेकर बीएसए को सौंपा ज्ञापन
- Primary ka master: स्कूलों में गठित होगी प्रबंध समिति, नोडल तैनात
- Primary ka master: प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक में दिए निर्देश
बुधवार को बैठक में अपार आईडी, नेट परीक्षा के बारे में बताया गया। इसके अलावा विद्यालय प्रबंध समिति के गठन को कहा। कंपोजिट ग्रांट धनराशि के उपयोग, शारदा कार्यक्रम, जर्जर भवन की सूचना आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। खंड शिक्षा अधिकारी अजहरे आलम, एसआरजी संजय विशाल नेगी ने शिक्षकों से संवाद किया। शिक्षण व्यवस्था को दुरुस्त रखने के टिप्स दिए गए।
इस मौके पर संतोष कुमार, फरहत अली, राजीव कुमार, अखलाक हुसैन, सुलेमान अंसारी, जुल्फिकार हुसैन, खदीजा बेगम, सिमी सदफ, अर्चना सिंह, अरुणा रानी, सरिता चौधरी, अखलाक हुसैन, सुदेश कुमार, जुल्फिकार हुसैन, सतपाल चौधरी, मुकेश कुमार, मोहम्मद अफजाल, सुमन सक्सेना, बरखा, सीमा, संतोष शुक्लास सरिता सिंह, अभिनव रस्तोगी, आदि सहित अनेकों शिक्षक मौजूद रहे।