प्रतापगढ़। समग्र शिक्षा माध्यमिक के तत्वावधान में राष्ट्रीय सर्वेक्षण परख के माध्यम से जिले के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों की दक्षता परखी जाएगी।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं एवं कक्षा छह एवं कक्षा नौ के विद्यार्थियों की भाषा, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय में दक्षता

- चयन वेतनमान में प्रथम नियुक्ति कैडर दर्ज न होने से शिक्षक परेशान
- Primary ka master: बिजली खंभे से कार टकराई, दो शिक्षिकाओं समेत 4 जख्मी
- Primary ka master: फर्जी अध्यापक बनकर ट्रांसफर के नाम पर वसूली का खेल, साइबर ठगी का नया मामला
- Primary ka master: अभिभावक शिक्षक बैठक माह-मई
- आइये जानते हैं, प्रेरणा पोर्टल पर प्राप्त किताबों को कैसे भरें
का आंकलन किया जाएगा। राष्ट्रीय सर्वेक्षण परख की तैयारियों के संबंध में माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक बुधवार को होगी। डीआईओएस ने इस
04 दिसंबर से शुरू होगा सर्वेक्षण छह और नौ के विद्यार्थियों की शिक्षा का होगा आकलन
संबंध में पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं।
नेशनल एचीवमेंट सर्वे (एनएएस) चार दिसंबर से शुरू होगा। कक्षा छह के छात्रों में भाषा और गणित तथा कक्षा नौ के विद्यार्थियों में भाषा, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के विषय में आंकलन किया जाएगा।
डीआईओएस ओमकार राणा ने बताया कि सर्वेक्षण के माध्यम से उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा एवं वैश्विक मूल्यांकन को विकसित करना है। ताकि विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों में दक्ष बनाया जा सके।