प्रतापगढ़। समग्र शिक्षा माध्यमिक के तत्वावधान में राष्ट्रीय सर्वेक्षण परख के माध्यम से जिले के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों की दक्षता परखी जाएगी।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं एवं कक्षा छह एवं कक्षा नौ के विद्यार्थियों की भाषा, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय में दक्षता
- OPS के संबंध में
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित बच्चों हेतु विद्यालय तैयारी मॉडयूल फेज-1 के संचालन के संबंध में।
- Primary ka master: भारी वर्षा के कारण कल् इस जनपद में अवकाश घोषित
- निपुण भारत मिशन के संशोधित लक्ष्य विद्यालयों में लिखवाये जाने के सम्बन्ध में।
- 52 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन,9 डीआईजी बने आईजी
का आंकलन किया जाएगा। राष्ट्रीय सर्वेक्षण परख की तैयारियों के संबंध में माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक बुधवार को होगी। डीआईओएस ने इस
04 दिसंबर से शुरू होगा सर्वेक्षण छह और नौ के विद्यार्थियों की शिक्षा का होगा आकलन
संबंध में पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं।
नेशनल एचीवमेंट सर्वे (एनएएस) चार दिसंबर से शुरू होगा। कक्षा छह के छात्रों में भाषा और गणित तथा कक्षा नौ के विद्यार्थियों में भाषा, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के विषय में आंकलन किया जाएगा।
डीआईओएस ओमकार राणा ने बताया कि सर्वेक्षण के माध्यम से उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा एवं वैश्विक मूल्यांकन को विकसित करना है। ताकि विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों में दक्ष बनाया जा सके।