बिधूना(औराया)। शिक्षक दंपती के घर से चोरों ने नकदी, जेवर समेत 23 लाख रुपये का माल पार कर दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रठगांव क्षेत्र के अंतर्गत बिधूना-किशनी मार्ग पर नकेड़ी पुलिया पर स्थित शिक्षक विकास शर्मा व उनकी शिक्षक पत्नी सीपू का घर है। विकास कन्नौज जनपद के हसेरन ब्लॉक क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं। शिक्षिका सीपू के पिता रामकिशन कई दिनों से बीमार चल रहे हैं। जिससे 19 नवंबर को शिक्षक दंपती परिवार के अन्य लोगों के साथ रामकिशन को कानपुर इलाज के लिए लेकर गए हुए थे। जिससे घर पर ताला पड़ा हुआ था।

- गुरुजी की मंशा पर फिरा पानी, शराब दुकान का आवंटन निरस्त
- नशे में युवक ने जिटौला के स्कूल में मचाया उत्पात, वीडियो हुआ वायरल
- प्रधानाध्यापक/इं.प्रधानाध्यापक के सहयोग एवं स्वच्छता व्यवस्था के संबंध में प्रार्थना पत्र
- TLM Fund Releases for UPS : समग्र शिक्षा के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 6 से 8) में शिक्षण अधिगम सामग्री (टी०एल०एम०) के निर्माण हेतु बजट एवं निर्देश प्रेषण के सम्बन्ध में।
- Teacher diary: दिनांक 18 मार्च , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
बृहस्पतिवार की शाम सात बजे जब सीपू घर लौटीं तो कमरों के ताले टूटे पड़े थे, सामान भी बिखरा मिला। उन्होंने चोरी की आशंका देख तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सैंपल जुटाए। पीड़िता सीपू ने बताया कि चोर 20 लाख रुपये के जेवर व तीन लाख रुपये ले गए हैं। अनुमान है कि चोर मेन गेट की दीवार नीची होने के कारण उसे फांदकर घर के अंदर घुसे होंगे।
एफडी के रुपये लाकर घर में रखे गए थे
पीड़िता सीपू ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही एफडी के रुपये लाकर घर में रखे गए थे। वहीं पुलिस भी चोरी के खुलासे में जुट गई है। क्षेत्राधिकारी बिधूना भरत पासवान ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल भरे हैं। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। खुलासा के लिए सर्विलांस टीम के साथ पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है