जासं, बदायूं : बेसिक शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ संपर्क बनाए रखने के लिए अच्छी पहल करने जा रहा है। जिले के सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को एक सीयूजी (क्लोज्ड यूजर ग्रुप) नंबर दिए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इससे सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य बच्चों के अभिभावक और जिले के अधिकारियों सहित लखनऊ तक के अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे। इसके लिए विभाग के पास 3,200 सिम कार्ड आ चुके हैं। विभाग इन सिमों को एक्टिवेट कर सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को उपलब्ध कराएगा।
जिले में शहरी इलाका कम और देहात का इलाका अधिक है। जिस कारण अधिकतर सरकारी स्कूल ऐसेb

- CTET और TET को लेकर बड़ा बदलाव तय! क्या आप तैयार हैं नए शिक्षा युग के लिए?
- Primary ka master: ट्रांसफर कैसे हो रहे है अन्तःजनपदीय इधर देखे
- निलंबन की संस्तुति, डीएम के निरीक्षण में उपस्थिति पंजिका में आठ अनुपस्थित बच्चों की दर्ज मिली उपस्थिति
- Primary ka master: बीएसए ने आधा दर्जन विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
- Primary ka master: समय पर नहीं आते शिक्षक, ग्रामीणों ने की शिकायत
गांव देहात में स्थित हैं जहां दूर दूर तक मोबाइल के नेटवर्क नहीं मिल पाते। जिसके चलते जिले के अधिकारियों का स्कूल के प्रधानाचार्यों से संपर्क नहीं हो पाता है। साथ ही कोई आवश्यक विभागीय सूचना या जानकारी देने में भी परेशानी होती है। वहीं अधिकारियों के संपर्क करने पर अधिकतर स्कूलों के प्रधानाचार्यों के मोबाइल नंबर बंद मिलते हैं
स्कूलों के प्रधानाचायों को यह मोबाइल नंबर पहले दिए पहले दिए जाने थे। किसी कारण देरी हो गई। जिले के 2,155 विद्यालयों को 3,200 नंबर दिए जाएगे। इसके लिए तैयारी चल रही है। डीएम के निर्देशन में जल्द ही इन नंबरों को वितरित किया जाएगा।
– वीरेंद्र कुमार, वीएसए