महराजगंज। नौतनवा विकास खंड के प्राथमिक स्कूल जनियाजोत में तैनात शिक्षिका को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने देर शाम निलंबित कर दिया। शिक्षिका ने स्कूल में अपने पति को बुलाकर प्राध्यापक की बृहस्पतिवार पिटाई करा दी थी। नौतनवा बीईओ ने घटना की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी को देते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया।

- वरिष्ठ शिक्षिका के चार्ज न लेने पर नोटिस👆🏻
- अभी तक बीएसए कार्यालय द्वारा पारस्परिक स्थानान्तरण का वेरिफिकेशन करने वाले जनपदों की सूची—
- निपुण भारत चैम्पियन पुरस्कारों की घोषणा के संबंध में
- Primary ka master: म्यूच्यूअल स्थानांतरण 🤝 आप दिए गए लिंक के माध्यम से यह जांच सकते हैं कि आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है या नहीं।👇
- चंदौली : एआरपी की काउंसलिंग के संबंध में।।
प्राथमिक स्कूल में प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार तैनात हैं। इसी स्कूल में सहायक शिक्षिका के रुप में भावना जायसवाल की तैनाती है। बृहस्पतिवार को प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका को किसी बात को लेकर डांट दिया।
नाराज शिक्षिका ने दोपहर स्कूल में अपने पति को बुला लिया। शिक्षिका के पति सावन जायसवाल ने पहले तो प्रधानाध्यापक से अभद्रता की प्रतिरोध करने पर प्रधानाध्यापक को मारपीट कर घायल कर दिया। स्कूल के आसपास के लोगों ने बीचबचाव कर प्रधानाध्यापक को बचाया। अधिक चोट के कारण शिक्षक ने खंड शिक्षा अधिकारी को फोन पर घटना की जानकारी दी। बीईओ ने स्कूल पहुंचकर घायल शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया और बेसिक शिक्षा अधिकारी को सूचित किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि देर शाम शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान कड़वा प्राथमिक स्कूल से संबद्ध रहेगी।