संभल। नगर के सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार की सुबह करीब दस बजे कक्षा में बच्चों को पढ़ाते समय हयातनगर निवासी शिक्षिका अर्चना शर्मा (39) चक्कर आने पर गिर गईं। साथी शिक्षक उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया।
- अब मनमानी छुट्टी नहीं ले पाएंगे डिग्री शिक्षक, मेडिकल लीव पर भी शिकंजा, जान लें UGC नए नियम
- HMPV वायरस: कोविड जैसी सावधानियां बरतें, जानें क्यों है ये खतरनाक
- खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, शिक्षामित्र की मौत
- टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को सुपर टेट से मिले छूट, कार्यानुभव और योग्यता के आधार पर सहायक अध्यापक पद पर नियमित किया जाए
- दिनांक 25 जनवरी, 2025 को पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाये जाने के संबंध में।
प्रधानाचार्य शिव शंकर शर्मा ने बताया कि शिक्षिका विद्यालय में वर्ष 2015 से पढ़ा रही थीं लेकिन कुछ समय से उनकी तबियत ठीक नहीं चल रही थी। विद्यालय भी आना बंद कर दिया था। अब 15 दिन से विद्यालय आना शुरू किया था। बुधवार की सुबह वह प्राइमरी सेक्शन में पढ़ाई करा रही थीं। इसी दौरान अचानक से उन्हें चक्कर आए और वह गिर गईं। बच्चों की सूचना पर स्टाफ मौके पर पहुंचा और निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। मुरादाबाद के अस्पताल में शिक्षिका को मृत घोषित कर दिया। शिक्षिका अपने पीछे बेटी और बेटे को छोड़ गई हैं। सभी का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं, दूसरी ओर विद्यालय में भी शिक्षिका की मौत से स्टाफ में शोक है।