लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अधिकांश
इलाकों में शुक्रवार को पछुआ हवाओं
और घने कोहरे के बीच रात के पारे में
गिरावट देखने को मिली। कानपुर में तो
न्यूनतम पारा 12.8 डिग्री तक लुढ़क
गया। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने
वाले हफ्ते में तापमान में तेजी से
गिरावट देखने को मिलेगी। शुक्रवार को
घने कोहरे की वजह से कई इलाकों में
काफी देर तक सूरज के दर्शन नहीं हुए
और दृश्यता कहीं शून्य तो कहीं 50 से
200 मीटर रही। शुक्रवार को यूपी में
10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ
हवाएं चलीं, जिसके असर से पारा गिरा
और लोगों को सिहरन का अहसास
हुआ। ब्यूरो