वहराइचः राजकीय बालिका इंटर कालेज हुजूरपुर के वरिष्ठ सहायक के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक का आदेश मायने नहीं रखता है।
शायद यही कारण है कि दो माह बीत जाने के बाद भी उन्होंने डीआइओएस के आदेश का पालन नहीं किया। डीआइओएस ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार ने बीते पांच अक्टूबर को राजकीय बालिका इंटर कालेज हुजूरपुर के वरिष्ठ सहायक अब्दुल रफी खान को सप्ताह में तीन दिन राजकीय इंटर कालेज भगग्ड़वा में योगदान करने का निर्देश दिया था। डीआइओएस के निर्देश के बाद भी वह दो माह में एक भी दिन राजकीय इंटर कालेज भग्ग्ड़वा नहीं गए। इस पर डीआइओएस ने नाराजगी जाहिर की और कारण बताओ नोटिस जारी किया। डीआइओएस ने बताया कि तीन दिन में जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।